लूटपाट के बाद आरोपितों ने सरैयाहाट में मनायी थी पार्टी
चिकित्सक के उलझने पर दो लोगों ने रॉड से किया था हमला मुख्य आरोपित रिंकू के पकड़ में आने के बाद ही पूरे मामले से हटेगा पर्दा छह अपराधियों ने मिलकर घटना को दिया था अंजाम देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डिवाइन अस्पताल के संचालक डॉ कुमार विनोद के घर लूट व उन पर […]
चिकित्सक के उलझने पर दो लोगों ने रॉड से किया था हमला
मुख्य आरोपित रिंकू के पकड़ में आने के बाद ही पूरे मामले से हटेगा पर्दा
छह अपराधियों ने मिलकर घटना को दिया था अंजाम
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डिवाइन अस्पताल के संचालक डॉ कुमार विनोद के घर लूट व उन पर जानलेवा हमला मामले में एसआइटी के निर्देश पर कुंडा पुलिस दो फरवरी को जेल भेजेगी. पकड़े गये लोगों में सारवां थाना क्षेत्र के योगियाटिकुर इनरवाटांड़ से सिकंदर उर्फ भोला हाजरा, सारवां थाना क्षेत्र के झिकटी गांव निवासी घनश्याम यादव व योगियाटिकुर निवासी जितेंद्र हाजरा शामिल हैं.
जबकि, एसआइटी को अब भी कांड के मुख्य आरोपित सह मास्टरमाइंड बलियाचौकी निवासी भैरव पुरी उर्फ बाबा उर्फ रिंकू सहित बिहार की सीमा क्षेत्र के दो अन्य आरोपितों की तलाश है. इधर, पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस को बताया कि डॉ कुमार विनोद के घर लूटपाट के बाद उनकी योजना धनबाद और बोकारो जिले के इलाके में भी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी. जिसकी तैयारी वह कर ही रहे थे.
घटना के दूसरे दिन सभी सरैयाहाट में जुटे थे
पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, आरोपित सिकंदर उर्फ भोला हाजरा ने बताया कि 25 जनवरी की रात डॉ कुमार विनोद के घर में घटना को अंजाम देने के बाद सभी दूसरे दिन दोपहर में दुमका जिले के सरैयाहाट में जुटे थे. जहां रिंकू के रिश्तेदार के यहां शाम में पार्टी भी मनायी थी. पकड़े गये जितेंद्र से शनिवार देर रात तक पूछताछ की गयी.