अज्ञात वाहन के धक्के से घायल सरैयाहाट के अधेड़ की हुई मौत
करमाहाट-लकड़ाटांड़ के बीच हुई दुर्घटना रास्ते में ही प्रकाश ने तोड़ा दम देवघर : सड़क दुर्घटना में जख्मी होकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये गये दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के धोबरनी निवासी प्रकाश गोस्वामी(50)की रविवार को मौत हो गयी. प्रकाश किसी जरूरी कार्य से जरमुंडी गये थे. शाम में बाइक से घर […]
करमाहाट-लकड़ाटांड़ के बीच हुई दुर्घटना
रास्ते में ही प्रकाश ने तोड़ा दम
देवघर : सड़क दुर्घटना में जख्मी होकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये गये दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के धोबरनी निवासी प्रकाश गोस्वामी(50)की रविवार को मौत हो गयी.
प्रकाश किसी जरूरी कार्य से जरमुंडी गये थे. शाम में बाइक से घर लौटने के दौरान कर्माहाट-लकड़ाटांड़ के बीच किसी वाहन ने धक्का मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें पहले किसी प्राइवेट क्लिनिक में ले जाया गया, जहां उसकी हालत देख प्राथमिक इलाज कर रेफर कर दिया गया.
उनकी हालत इतनी गंभीर हो गयी थी, उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया. इसकी सूचना बैद्यनाथधाम ओपी में दी गयी. इधर, जानकारी मिलने पर परिजन भी आये व पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया. ओपी प्रभारी ने मृतक के परिजनों का बयान कलमबद्ध कर सरैयाहाट थाना को प्रेषित कर दिया है.