20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद के नाम पर कांटी और ईंट-पत्थर भरे ट्रैक पर नंगे पांव दौड़ा दिया दिव्यांग बच्चों को

समावेशी शिक्षा के तहत आरएल सर्राफ स्कूल में की गयी प्रतियोगिता गायन में फुदनी व 100 मीटर दौड़ में कबूतरी अव्वल देवघर : समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में समावेशी शिक्षा के तहत जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आरएल सर्राफ हाइस्कूल मैदान में हुआ. जिलास्तरीय खेलकूद आयोजन पर 50 हजार रुपये खर्च किये जाने के […]

समावेशी शिक्षा के तहत आरएल सर्राफ स्कूल में की गयी प्रतियोगिता

गायन में फुदनी व 100 मीटर दौड़ में कबूतरी अव्वल
देवघर : समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में समावेशी शिक्षा के तहत जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आरएल सर्राफ हाइस्कूल मैदान में हुआ.
जिलास्तरीय खेलकूद आयोजन पर 50 हजार रुपये खर्च किये जाने के बाद भी दिव्यांग बच्चे कंकरीले व गड्ढा युक्त मैदान में नंगे पांव दौड़ते रहे. मैदानों पर कील भी फेंकी थी. बिना जूते और ड्रेस के बच्चे अपने लक्ष्य को पाने के लिए समर्पित दिखे. बच्चों की सुविधा व सुरक्षा का ख्याल रखे बगैर उन्हें ऐसी जमीन पर दौड़ा दिया गया, जहां हर वक्त किसी के चोटिल होने का डर लगा रहता है. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी ने विधिवत किया.
उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है. प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एरिया ऑफिसर सह प्रभारी डीइओ अशोक कुमार, डीजीसी आभा मंडल, जिला साधन सेवी मधु कुमारी व सुनीता होरो ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. गायन प्रतियोगिता में यूएमएस बरमसिया मधुपुर की फुदनी कुमारी प्रथम, सुगनी कुमारी द्वितीय व यूएमएस बेलकिसारी करौं के गौरू कुमार तृतीय रहे.
हिंदी सुलेखा में आरएल सर्राफ हाइस्कूल के श्रीकांत साह प्रथम, केजीबीवी करौं की पूजा कुमारी द्वितीय व केजीबीवी पालोजोरी की रजीना खातून तृतीय रही. चित्रकला में आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर श्रीकांत साह प्रथम, यूएमएस बरमसिया मधुपुर की फुदनी कुमारी द्वितीय व केजीबीवी करौं की नीतू कुमारी तृतीय रही. गुब्बारा फुलाओ प्रतियोगिता में केजीबीवी करौं की पूजा कुमारी, अनोखा कुमारी व नीतू कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही.
फूलों की माला प्रतियोगिता में केजीबीवी करौं की नीतू कुमारी व अनोखा कुमारी प्रथम व द्वितीय एवं केजीबीवी देवीपुर की पूनम कुमारी तृतीय रही. सुई धागा खेल में कन्या पाठशाला रोहिणी की सुलेखा कुमारी प्रथम, केजीबीवी सारवां की वंटी कुमारी व आरएल सर्राफ हाइस्कूल के श्रीकांत साह तृतीय रहे. जलेबी रेस में पोखरिया के वीरेंद्र कुमार, यूएमएस कपसिया के आशीष कुमार दास द्वितीय व रोशन कुमार तृतीय रहे. म्यूजिकल कुरसी रेस में नाजिया खातून प्रथम, पूजा कुमारी द्वितीय व श्रीकांत साह तृतीय रहे.
बालक वर्ग के सीनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ खूबलाल सिंह प्रथम, भरत कुमार राउत द्वितीय व आशीष कुमार दास तृतीय रहे. बालक जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में भूदेव कुमार प्रथम, रीतलाल द्वितीय व वीरेंद्र कुमार तृतीय रहे. बालिका सीनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में फूदनी कुमारी कुमारी प्रथम, सुगनी कुमारी द्वितीय व पूजा कुमारी तृतीय रही. बालिका जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कबूतरी कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय व मनीषा कुमारी तृतीय रही. मंच संचालन राकेश कुमार राय ने किया. प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों के रिसोर्स टीचर सह थेरेपिस्ट ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें