दो साइबर संदिग्ध गिरफ्तार, 60 हजार नकदी व 11 मोबाइल बरामद

बरामद 11 मोबाइल में एक संदिग्ध मोबाइल भी है शामिल पांच पासबुक व पांच एटीएम कार्ड भी बरामद देवघर : देवघर व रांची जिले की संयुक्त पुलिस टीम ने सोनारायठाढ़ी व सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान दो साइबर संदिग्ध युवक सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के महापुर गांव निवासी मोसिफ अंसारी व सारठ थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 2:21 AM

बरामद 11 मोबाइल में एक संदिग्ध मोबाइल भी है शामिल

पांच पासबुक व पांच एटीएम कार्ड भी बरामद
देवघर : देवघर व रांची जिले की संयुक्त पुलिस टीम ने सोनारायठाढ़ी व सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान दो साइबर संदिग्ध युवक सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के महापुर गांव निवासी मोसिफ अंसारी व सारठ थाना क्षेत्र के कपसा गांव निवासी दिलबर अंसारी को गिरफ्तार किया गया.
इनलोगों के पास से छापेमारी टीम ने 11 मोबाइल सहित पांच पासबुक, पांच एटीएम कार्ड व नकद 60 हजार रुपये बरामद किया है. बरामद मोबाइल में एक संदिग्ध मोबाइल भी शामिल है, जिससे रांची के डोरंडा थाना के एक व्यक्ति से साइबर ठगी हुई थी. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही रांची साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी रही.
उसी क्रम में संदिग्ध मोबाइल का लोकेशन सोनारायठाढ़ी व सारठ थाना क्षेत्र में मिला. उसी मोबाइल का सीडीआर व लोकेशन के आधार पर रांची डेली मार्केट थाने के इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी टीम देवघर पहुंची. यहां साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने सोनारायठाढ़ी व सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान देवघर साइबर थाने के पीएसआइ शैलेश पांडेय, गौतम कुमार, रुपेश कुमार, पांडू समद, गुरुदयाल सबर व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version