24,499 रुपये की साइबर ठगी में युवक गिरफ्तार, संदिग्ध से पूछताछ
मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद देवघर : बोकारो के माराफारी थाने की पुलिस ने सारठ थाना क्षेत्र के राणाबांध गांव में छापेमारी की. इस दौरान सुखदेव महरा के पुत्र शशि महरा व बबलू महरा को हिरासत में लिया गया. इनलोगों के पास से एक मोबाइल व एक सिम कार्ड बरामद किया गया. दोनों भाइयों […]
मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद
देवघर : बोकारो के माराफारी थाने की पुलिस ने सारठ थाना क्षेत्र के राणाबांध गांव में छापेमारी की. इस दौरान सुखदेव महरा के पुत्र शशि महरा व बबलू महरा को हिरासत में लिया गया. इनलोगों के पास से एक मोबाइल व एक सिम कार्ड बरामद किया गया.
दोनों भाइयों को बोकारो पुलिस साथ ले गयी. बोकारो पुलिस के मुताबिक इन लोगों के पास से बरामद मोबाइल व सिम कार्ड ठगी कांड में इस्तेमाल हुआ है, जिसमें कई साक्ष्य मिले हैं. इन दोनों को पकड़ने में साइबर डीएसपी नेहाबाला के अलावा माराफारी थाने के पीएसआइ ऋषिकेश कुमार दुबे, एएसआइ पीएन झा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
बोकारो पुलिस के मुताबिक माराफारी के शिवनारायण सेठ के पुत्र शिवकुमार सेठ से बैंक अधिकारी बनकर 10 जनवरी को ओटीपी नंबर पूछने के बाद 24,499 रुपये की ठगी कर ली गयी थी. शिवनारायण की शिकायत पर 20 जनवरी को माराफारी थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसी मामले में मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची.