साइबर ठगी में सारठ से दो युवक गिरफ्तार, ले गयी हैदराबाद पुलिस

तीन दिन से हैदराबाद पुलिस सारठ थाना में कर रही थी कैंप सारठ बाजार : थाना क्षेत्र के झगराही गांव से हैदराबाद सेंट्रल क्राइम स्टेशन के अधिकारी ने सात लाख साइबर ठगी के दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को हैदराबाद पुलिस ने कपिल मंडल व राहुल मंडल को गिरफ्तार कर साथ ले गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 3:08 AM

तीन दिन से हैदराबाद पुलिस सारठ थाना में कर रही थी कैंप

सारठ बाजार : थाना क्षेत्र के झगराही गांव से हैदराबाद सेंट्रल क्राइम स्टेशन के अधिकारी ने सात लाख साइबर ठगी के दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को हैदराबाद पुलिस ने कपिल मंडल व राहुल मंडल को गिरफ्तार कर साथ ले गयी.
इनकी तलाश के लिए वहां की पुलिस प्रखंड के बरमसिया, मोहलीडीह, झगराही गांव में लगातार छापेमारी कर रही थी. इस बाबत हैदराबाद पुलिस के सब इंस्पेक्टर सतीश रेड्डी ने बताया कि दोनों पर सिकंदराबाद के साधना रेसिडेंस गली नंबर 09 तुकाराम गेट रोड ईस्ट मरेठपल्ली के राजकरण सिंह(पिता-करतार सिंह) ने हैदराबाद सेंट्रल क्राइम स्टेशन में कांड संख्या 1098 /18 साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया था.
बताया कि आरोपित ने खुद को बैंक अधिकारी रूप कुमार गुप्ता बताया था और ओटीपी नंबर लेकर राजकरण सिंह के आईसीआई बैंक खाते से 7 लाख 24 हजार 984 रुपये की ठगी की थी.
उन्होंने बताया कि जांच अनुसंधान में पता चला कि साइबर ठगी में झगराही गांव के राहुल मंडल व कपिल मंडल ने अपने खाते पैसे को ट्रांसफर किया है. ठगी में दोनों युवक का मोबाइल का उपयोग किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो युवक से पूछताछ में साइबर ठगी करने को कबूला है. हैदराबाद पुलिस दोनों युवकों को साथ में हैदराबाद ले गई.

Next Article

Exit mobile version