नकली नोट से सामान खरीदने बाजार पहुंचे दो युवक पकड़ाये

देवघर : नगर थानांतर्गत एसबी राय रोड में नरसिंह टॉकीज के समीप 2000 रुपये के जाली नोट से हॉरलिक्स खरीदते दो लड़के पकड़े गये, जबकि उनलोगों का एक साथी मौके पर किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला. मामले की सूचना पाकर तुरंत वहां नगर पुलिस पहुंची. पकड़े गये दोनों लड़कों को लोगों ने नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 3:43 AM

देवघर : नगर थानांतर्गत एसबी राय रोड में नरसिंह टॉकीज के समीप 2000 रुपये के जाली नोट से हॉरलिक्स खरीदते दो लड़के पकड़े गये, जबकि उनलोगों का एक साथी मौके पर किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला.

मामले की सूचना पाकर तुरंत वहां नगर पुलिस पहुंची. पकड़े गये दोनों लड़कों को लोगों ने नगर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में दुकानदार मुरारी केसरी, धीरज आनंद व अन्य ने एक संयुक्त शिकायत नगर थाने में दी है.

Next Article

Exit mobile version