बाबा परिहस्त, प्रीतम व सोनू को जिला बदर का प्रस्ताव
देवघर : जेल से जमानत पर बाहर आये हत्या, लूट, रंगदारी सहित अन्य गंभीर कांडों के आरोपितों बाबा परिहस्त, प्रीतम जायसवाल व सोनू यादव को जिला बदर कराने की तैयारी नगर पुलिस कर रही है. तीनों के अपराधिक इतिहास को संलग्न कर प्रस्ताव नगर पुलिस द्वारा एसडीपीओ को भेजा जा रहा है. उक्त प्रस्ताव में […]
देवघर : जेल से जमानत पर बाहर आये हत्या, लूट, रंगदारी सहित अन्य गंभीर कांडों के आरोपितों बाबा परिहस्त, प्रीतम जायसवाल व सोनू यादव को जिला बदर कराने की तैयारी नगर पुलिस कर रही है.
तीनों के अपराधिक इतिहास को संलग्न कर प्रस्ताव नगर पुलिस द्वारा एसडीपीओ को भेजा जा रहा है. उक्त प्रस्ताव में कहा गया है कि हाल ही में तीनों जेल से जमानत पर छूटे हैं.
इनलोगों द्वारा शहर में आतंक फैलाने व गंभीर अपराध किये जाने की आशंका है. इससे विधि-व्यवस्था की समस्या हो सकती है. लगातार उक्त तीनों शहर के विभिन्न लोगों को धमकाते व डराते हैं. इस संबंध में थाने में कई सनहा भी अंकित किया गया है.