रेडक्रॉस सोसाइटी का होमियोपैथिक क्लिनिक शुरू
मधुपुर : स्थानीय रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में रविवार को आपदा प्रबंधन समिति की सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें आपदा प्रबंधन के बारे में विचार विमर्श किया गया. आगामी 27 फरवरी को आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. जिसमें दिल्ली के डाॅ एपी वर्मा व निशांत कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण […]
मधुपुर : स्थानीय रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में रविवार को आपदा प्रबंधन समिति की सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें आपदा प्रबंधन के बारे में विचार विमर्श किया गया. आगामी 27 फरवरी को आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. जिसमें दिल्ली के डाॅ एपी वर्मा व निशांत कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा.
प्रशिक्षण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर सदस्यों ने विचार विमर्श किया. साथ ही रविवार से पुन: सोसाइटी द्वारा पूर्व की भांति परमेश्वार लाल गुटगुटिया होमियोपैथिक क्लिनिक का शुभारंभ किया गया. संस्था के सचिव महेंद्र घोष ने बताया कि प्रत्येक रविवार को होमियोपैथिक क्लिनीक में रोगियों का इलाज व मुफ्त में दवा दी जायेगी.