समन्वय व सेवा भाव से सभी करें ड्यूटी सिंगल कतार में भक्तों को करायें जलार्पण

कतार को तोड़कर घुसपैठ करने पर लगायें रोक सुलभ व सुरक्षित रूप से जलार्पण के लिए दिये गये कई निर्देश देवघर : देवघर काॅलेज परिसर में डीसी नैंसी सहाय व एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवानों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया. डीसी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 2:42 AM

कतार को तोड़कर घुसपैठ करने पर लगायें रोक

सुलभ व सुरक्षित रूप से जलार्पण के लिए दिये गये कई निर्देश
देवघर : देवघर काॅलेज परिसर में डीसी नैंसी सहाय व एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवानों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया. डीसी ने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर सभी के सामने दो चुनौतियां है, एक तो बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण कराना दूसरा शिव बारात रूटलाइन मेें लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा का ख्याल रखना.
ऐसे में हम सभी को अलर्ट रहने की आवश्यकता है. पूरे रूटलाइन में जितने भी दंडाधिकारी, मजिस्ट्रेट, पुलिस बल तैनाती की गयी है वे सभी अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर मुस्तैदी से डटे रहेंगे. सिंगल कतार में श्रद्धालुओं को मंदिर की ओर भेजेंगे. कतार को तोड़ कर घुसपैठ व अफरातफरी की स्थिति न हो इन बातों का विशेष ध्यान रखना है.
श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण कराने हेतु कुछ महत्वपूर्ण स्थान जैसे-क्यू काॅम्प्लेक्स, नेहरू पार्क, संस्कार भवन के जरिये श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करते हुए जलार्पण सुनिश्चित कराना सभी का कर्तव्य है. एसपी ने कहा कि महाशिवरात्रि मेला में प्रतिनियुक्त बाहर से आये सभी प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी, कर्मी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सेवा भाव से कार्य करेंगे. कांवरिये शिवगंगा पर अपने जल का संकल्प कराकर निर्धारित रूट होते हुए कतारबद्ध होंगे. इस मौके पर एसडीओ विशाल सागर, एसडीपीओ विकासचंद्र श्रीवास्तव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version