देवघर : Maha Shivaratri 2020 बाबानगरी में महाशिवरात्रि की तैयारी अब अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है. शुक्रवार को दूल्हा बने बाबा भोलेनाथ के साथ 40 देवी-देवताओं समेत भूत-पिशाचों की टोली बारात में चलेगी. महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष बबलू खवाड़े के निर्देश पर शुक्रवार को केकेएन स्टेडियम से निकलने वाली भव्य शिव बारात को भव्य बनाने में पूरी समिति लगी हुई है.कलाकार बारात में बनायी जा रही कलाकृति को फाइनल टच दे रहे हैं. इधर, चंदन नगर व स्थानीय लाइटों से बाबानगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. कल सुबह से ही समिति के प्रधान कार्यालय के सामने बन रहे देव-दानवों को स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया जायेगा. फिर, भूत-बेताल व अन्य पात्रों को सजाया जायेगा. शाम सात बजे बाबा की बारात निकाली जायेगी. बारात विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए बाबा मंदिर परिसर में जाकर संपन्न होगी.
देवी-देवता समेत 106 भूत- बेताल के पात्र रहेंगे शामिल : पूरे बारात में देवी देवता सहित भूत बैताल दानव सहित कुल 106 पत्रों का आकर्षण दिखायी देगा. पात्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल के अलावा हर गाड़ी के पास चार लोगों को तैनात करने के लिए नामों का चयन करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. ब्रांडेड बैंड के पास भी दस दस लोगों की तैनाती होगी. वहीं बाबा भोलेनाथ के पास लोगों को तैनात करने के लिये खास रूप से अध्यक्ष स्वयं बारात में निगरानी रखेंगे.
किस पात्र के लिए किसका चयन
देवता : शिव -ज्ञान नरौने, ब्रह्मा- भोलू नौरेने, विष्णु- कुश नरौने,गणेश- सौरव सरेवार,श्यामकार्तिक- रोहित भारद्वाज, राम- सन्नी, लक्ष्मण-किशन गुप्ता, हनुमान- रामचरण दास, कृष्ण-शिवम परिहस्त, इंद्र- सन्नी जजवाड़े, रावण- प्रदीप नाग, यमराज- मुरारी केसरी, यमदूत-रोहित सागर, चित्रगुप्त- राजकुमार, सूर्यदेव- कन्हैया खवाड़े, अग्निदेव-नितेश झा, वरुण देव-रिसव रंजन, कामदेव-सोमनाथ खवाड़े, चंद्रदेव- बबलू झा, पवन देव-प्रभाकर कापड़ी, नारद-सुधाकर कापरी, शनि देव- मोतीलाल गोस्वामी, नंदी-परमानंद गुप्ता, बाल शिव-बिट्टू कुमार, बलराम-नीलकंठ कुंजीलवार.
बारात में विशेष रोल
संताक्लोज, डेारीमोन-शुभम केसरी, मयूर- राहुल, शेर नया- मोहम्मद ताज, भालू राजा व बॉबी, भयानक राक्षस -छोटू, ड्रेस भूत- अमित एवं भोला, जोकर- सूरज एवं निलेश, चिंपांजी राक्षस अशलम, सफेद राक्षस- गंगा, काला राक्षस-दवे कुमार. साधु : कुंदन कुमार, संतोष रमानी, रितेश कुमार, रुद्र जजवाड़े, सोनू कुमार, रौनक कुमार, शिवम केसरी, अनमोल कश्यप, राजकुमार, शिवम, अमन शर्मा, बादल कुमार, गौतम कुमार, सुजित, गोपाल ठाकुर ,आदित्य, सन्नी कुमार, आलोक खवाड़े, मोहित, अभिषेक, विवेक केसरी, दीपक अमर कुमार.
पेंटिंग भूत
निगम, हीरा,भोला, करन, गंगा कुमार, राघव कुमार,सुमित कुमार, साहिल कुमार, ऋतिक, दीपक, जीत कुमार, अंगद कुमार, साहिल कुमार ,धर्म कुमार, राकेश कुमार, विकाश कुमार, समीर, शिवम कुमार, ध्रुव कुमार ,अजय कुमार, विकाश कुमार, रोहित कुमार, नकुल.
नकाब भूत
कृष्णा, महेश कुमार, नीरज, रोनी कुमार, विक्रम कुमार, राज कुमार, सचिन कुमार, समीर कुमार, विक्रम, सिंटु कुमार, कपिल कुमार, विक्रम कुमार, सिकंदर, रवि,देवा, समीर, उदित कुमार, भरत कुमार,रमेश कुमार, रोहित कुमार, करण कुमार.