देवघर में उतरा शिवलोक, देखने सड़कों पर उमड़ पड़ा जनसैलाब

देवघर : बाबानगरी में महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया. शाम को भव्य शिव बारात निकाली गयी. शिव बारात में शामिल होने पूरा शहर सड़कों पर उतर आया. शहर के हर गली-मोहल्लों में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2020 4:33 AM

देवघर : बाबानगरी में महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया. शाम को भव्य शिव बारात निकाली गयी. शिव बारात में शामिल होने पूरा शहर सड़कों पर उतर आया. शहर के हर गली-मोहल्लों में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

हर तरह भोले बाबा का जयकारा होता रहा. शिव बारात में शामिल आकर्षक विद्युत सज्जा व झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. केकेएन स्टेडियम से शुरू हुई शिव बारात शहर के विभिन्न इलाकों के होते हुए बाबा मंदिर के द्वार के पास आकर खत्म हुई. शिव बारात में शामिल भगवान शिव व अन्य देवताओं के पात्रों की भव्यता से पूरी बाबा नगरी अचंभित हो गयी.

रात करीब 11.30 बजे शिव बारात बाबा मंदिर पहुंची. उधर, बाबा मंदिर में रात करीब 11.45 बजे चतुष्प्रहर पूजा प्रारंभ की गयी, जो शनिवार तड़के खत्म हुई. आचार्य गुलाब पंडित ने सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा को विधि पूर्वक पूजा करायी. परंपरा के अनुसार बाबा भोलेनाथ के विग्रह पर विराजमान माता सती की पूजा-अर्चना के बाद साड़ी व शृंगार सामग्री अर्पित की गयी. सरदार पंडा ने बिल पत्र से सिंदूर उठाकर विग्रह पर अर्पित कर परंपरा का निर्वहन करते ही महाशिवरात्रि की पहली पूजा संपन्न करायी.

Next Article

Exit mobile version