20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा मंदिर में पूजा करने पहुंचे सांसद डॉ निशिकांत के साथ अभद्र व्यवहार

देवघर : महाशिवरात्रि पर बाबामंदिर परिसर में सांसद डाॅ निशिकांत दुबे व पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर के बीच निकास द्वार पर बहस हो गयी. विरोध के बाद सांसद डाॅ दुबे मंदिर के निकास-द्वार पर कुछ देर के लिए धरना पर बैठ गये. बाद में डीसी नैंसी सहाय, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, […]

देवघर : महाशिवरात्रि पर बाबामंदिर परिसर में सांसद डाॅ निशिकांत दुबे व पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर के बीच निकास द्वार पर बहस हो गयी. विरोध के बाद सांसद डाॅ दुबे मंदिर के निकास-द्वार पर कुछ देर के लिए धरना पर बैठ गये.

बाद में डीसी नैंसी सहाय, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, एसडीओ विशाल सागर व प्रशिक्षु आइएएस रवि आनंद की पहल पर मामला शांत हुआ. पूरे मामले पर गोड्डा जिला बल के पुलिसकर्मी बिहार के भागलपुर जिले के सबौर निवासी गोविंद मालाकार ने सांसद निशिकांत दुबे के साथ बाबा मंदिर निकास-द्वार पर गाली-गलौज, धक्का-मुक्की व हाथापाई किये जाने की शिकायत नगर थाने में आवेदन देकर की है.
इस दौरान सांसद के गले से 1.20 लाख रुपये के तीन भर सोने की चेन छिनतई कर लेने का भी आरोप लगाया गया है. उक्त शिकायत को नगर थाना प्रभारी ने गंभीरता से लिया. अपने क्षेत्र से बाहर मंदिर परिसर की घटना देख तुरंत उसे बाबा मंदिर थाने को फाॅरवर्ड कर दिया.
वृद्ध माता-पिता के साथ पहुंचे थे सांसद
गोविंद मालाकार की शिकायत में जिक्र है कि वह साथी पुलिसकर्मी नंदन सिंह के साथ सांसद निशिकांत की सुरक्षा में है. शिवरात्रि के दिन शुक्रवार की दोपहर करीब 12:15 बजे सांसद अपने वृद्ध माता-पिता व पत्नी के साथ पूजा कर बाबा मंदिर निकास-द्वार से बाहर निकले. निकास-द्वार के बाहर बेरिकटिंग के पास वे लोग पहुंचे, तो अचानक पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर अन्य आठ-10 सहयोगियों के साथ आ गये. नजायज मजमा बनाकर सांसद को घेरकर गाली-गलौज, धक्का-मुक्की व हाथापाई करने लगे. दोनों अंगरक्षकों ने मिलकर सांसद सहित उनके परिवार का बीचबचाव किया.
सुरक्षित निकाला गया सांसद को
इसमें कहा गया है कि सांसद के गले से कार्तिक नाथ ठाकुर ने 1.20 लाख के तीन भर सोने की चेन छीन ली. दोनों अंगरक्षकों के साथ भी धक्का-मुक्की, हाथापाई कर ड्यूटी में बाधा पहुंचायी. हो-हल्ला होने पर सांसद के एस्कॉर्ट में चल रहे दो पीएसओ पीएसआइ शंभू गोस्वामी व जयप्रकाश यादव दौड़कर घटनास्थल आये. सांसद का बचाव किया. इस बीच कार्तिक नाथ ठाकुर व उनके अन्य सहयोगी भाग निकले. इसके बाद उनलोगों ने सांसद को सुरक्षित मंदिर प्रांगण से बाहर निकाला. अंगरक्षक ने कार्तिक नाथ ठाकुर सहित उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. मामले में दूसरे अंगरक्षक समेत दोनों पीएसआइ भी गवाह हैं. समाचार लिखे जाने तक मंदिर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है.
एसपी का कोट
अंगरक्षक की शिकायत पर सांसद के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की व हाथापाई करने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में आगे भी कार्रवाई करायी जायेगी.
नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी देवघर
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel