साइबर आरोपी की तलाश में हिमाचल पुलिस पहुंची खागा
पालोजोरी : थाना क्षेत्र के साइबर अपराधी की तलाश में हिमाचल पुलिस की टीम खागा पहुंची है. टीम में कालाअन्ध थाना हिमाचल के पुलिस हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम पालोजोरी के खागा थाने पहुंची. जिसमें कांस्टेबल अमरेंद्र सिंह शामिल थे. इस संबंध में हिमाचल पुलिस ने किसी तरह की जानकारी […]
पालोजोरी : थाना क्षेत्र के साइबर अपराधी की तलाश में हिमाचल पुलिस की टीम खागा पहुंची है. टीम में कालाअन्ध थाना हिमाचल के पुलिस हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम पालोजोरी के खागा थाने पहुंची. जिसमें कांस्टेबल अमरेंद्र सिंह शामिल थे.
इस संबंध में हिमाचल पुलिस ने किसी तरह की जानकारी देने से मना करते हुए कहा कि साइबर क्राइम के आरोप में पूछताछ के लिए कुछ युवकों को लाया गया है. फिलहाल तफ्तीश की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देने से अनुसंधान प्रभावित हो सकता है. वहीं, खागा थाना प्रभारी रवि शंकर ने भी इस संबंध में कुछ भी बताने में असमर्थता जतायी.