ट्रैक पर मिला गिरिडीह के युवक का क्षत-विक्षत शव
मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी आउटर सिग्नल के दो किलोमीटर आगे सपहा के निकट ट्रेन से कटकर एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जरूआडीह निवासी रज्जाक मियां के पुत्र मो आलम के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि […]
मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी आउटर सिग्नल के दो किलोमीटर आगे सपहा के निकट ट्रेन से कटकर एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जरूआडीह निवासी रज्जाक मियां के पुत्र मो आलम के रूप में की गयी है.
बताया जाता है कि अप लाइन पर आलम रात को किसी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. इस घटना की सूचना रात को करीब सवा दो बजे अप हावड़ा-पटना कोलकाता के चालक ने वाॅकी-टॉकी से मधुपुर रेल प्रशासन को दिया. उसके बाद आरपीएफ व रेल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.
उसके पास से आधार कार्ड निकला. जिसमें उसका नाम व पता था. इस के आधार पर रेल पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी. रेल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. इधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मधुपुर रेल थाना पहुंचे. मो आलम की मौत रेलवे लाइन पार करने के दौरान हुई या किसी ट्रेन से गिरकर हुई.