बाबा कॉलोनी में बांस के सहारे बिजली आपूर्ति व्यवस्था
देवघर: देवघर नगर निगम के वार्ड संख्या 27 में अवस्थित बाबा कॉलोनी में बांस के सहारे बिजली आपूर्ति व्यवस्था टिकी है. स्थानीय लोग विद्युत विभाग से बिजली पोल व तार लगाने का महीनों से अनुरोध कर रहे हैं. लेकिन, अबतक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. खजूर पेड़ एवं बांस के सहारे टिकी बिजली आपूर्ति […]
देवघर: देवघर नगर निगम के वार्ड संख्या 27 में अवस्थित बाबा कॉलोनी में बांस के सहारे बिजली आपूर्ति व्यवस्था टिकी है. स्थानीय लोग विद्युत विभाग से बिजली पोल व तार लगाने का महीनों से अनुरोध कर रहे हैं. लेकिन, अबतक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. खजूर पेड़ एवं बांस के सहारे टिकी बिजली आपूर्ति व्यवस्था मुहल्लावासियों के लिए मुसीबत बनी हुई है.
तेज हवा के झोंका से बांस गिर जाता है. टूटे बिजली की तार की वजह से कई बार मवेशियों की जान भी चली जाती है. मुहल्ला के किशोर कुमार सिंह, सच्चिदानंद मंडल, राजेंद्र प्रसाद साह, भवानी सिंह, वरुण देव गुप्ता, गुड्डू मंडल, मिथिलेश झा आदि ने कहा कि बिजली का पोल व तार स्थायी नहीं होने की वजह से हर वक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लो-वोल्टेज की समस्या दिनचर्या में शुमार है. शाम के वक्त बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. लोगों को आवागमन में भी परेशानी होती है.
‘मुहल्लावासियों की समस्या का समाधान जल्द कर दिया जायेगा. स्टीमेट तैयार करवा कर पोल, तार आदि लगा दिया जायेगा.’
रामजन्म यादव
कार्यपालक अभियंता, आपूर्ति शाखा देवघर.