देवघर : साइबर थाने की पुलिस ने साइबर ठगी आरोपियों की तलाश में बुधवार व गुरुवार को जिले के देवीपुर, मधुपुर, पथरड्डा, सारवां व मोहनपुर थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी की. इस दौरान 14 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से बारी-बारी से साइबर थाने में कड़ाई से पूछताछ की गयी. इस क्रम में आरोपियों ने बताया कि, वे लोग सरकारी विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े पोषण आहार कोटे के आवंटन में छेड़छाड़ कर उनसे जुड़े उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर वैसे बैंक खातों से अवैध निकासी कर लेते थे.
पकड़े गये साइबर आरोपियों के पास से पुलिस ने 20 मोबाइल, 26 फर्जी सिम कार्ड, 03 डेबिट कार्ड व दो पासबुक बरामद किये हैं. जांच के क्रम में पुलिस को इन आरोपियों के मोबाइल से देशभर में साइबर क्राइम के 21 लिंक की जानकारी मिली है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इसके बाद पुलिस ने इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने देवीपुर थाना क्षेत्र के ढकढका, मधुपुर थाना क्षेत्र के जोगीडीह, पथरड्डा ओपी के बभनकुंड व बास्की. सारवां थाना क्षेत्र के जितनाकनारी समेत मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा गांव में छापेमारी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की. आरोपितों में देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढकढका गांव के नाजिर दास, विकास दास, पंचानन कुमार दास, नीतेश दास व प्रकाश दास, मधुपुर थाना के जागीडीह निवासी अमित दास व पवन दास, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के गौनेया निवासी विजय कुमार दास, ओपी क्षेत्र के बभनकुंड निवासी कुंदन दास, अनूप दास व उदय कुमार दास व पास्की निवासी मनोज दास, सारवां थाना क्षेत्र के शब्बीर अंसारी तथा मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा निवासी कुंदन कुमार मंडल के नाम शामिल हैं.
Also Read: दुमका : अमड़ापहाड़ी डंगाल से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, 4.95 लाख रुपए, आइफोन, 6 सिम व 7 एटीएम जब्त