24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : मेगा पावर ब्लॉक के कारण रद्द रहेंगी जसीडीह से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनें

जसीडीह के रास्ते चलने वाली दो ट्रेनें शनिवार को एवं 12 ट्रेनें रविवार को रद्द रहेंगी. साथ ही छह ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन तथा पांच ट्रेनों का संक्षिप्त समापन रहेगा.

देवघर : आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत ब्रिज नंबर 603 मदनकट्टा और जोड़ामाे तथा ब्रिज नंबर 676 के लाहाबन और सिमुलतल्ला में रेलवे ट्रैक आदि के कार्य होंगे. इसे लेकर रेलवे ने मेगा पावर ब्लॉक की योजना बनायी है. जसीडीह के रास्ते चलने वाली दो ट्रेनें शनिवार को एवं 12 ट्रेनें रविवार को रद्द रहेंगी. साथ ही छह ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन तथा पांच ट्रेनों का संक्षिप्त समापन रहेगा. उक्त जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी है.

कब क्या रहेगी व्यवस्था

शनिवार को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

– 03571 जसीडीह -मोकामा पैसेंजर स्पेशल

– 13029 हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस

रविवार को रद्द रहने वाली ट्रेनें

– 03678 बैद्यनाथधाम आसनसोल पैसेंजर स्पेशल

– 03572 मोकामा जसीडीह पैसेंजर स्पेशल

– 02023/02024 हावड़ा-पटना- हावड़ा संपेशल सुपर फास्ट

– 03769/03770 जसीडीह -झाझा- जसीडीह पैसेंजर स्पेशल

– 03675/03676 आसनसोल – झाझा- आसनसोल पैसेंजर स्पेशल

– 13030 मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस

– 03538/03539 जसीडीह- अंडाल- जसीडीह पैसेंजर स्पेशल

– 03573/03574 जसीडह -क्यूल -जसीडीह पैसेंजर स्पेशल

– 03681/03682 असनसोल-जसीडीह- आसनसोल पैसेंजर स्पेशल

– 03581/03582 जसीडह – बांका – जसीडीह डेमू पैसेंजर स्पेशल

– 22197 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस

– 03233 देवघर – झाझा पैसेंजर स्पेशल

Also Read: देवघर : आर्थिक तंगी की वजह से इलाज नहीं कराने पर आदिवासी युवक की मौत, तीन दिनों तक घर में नहीं जला चूल्हा
इन छह ट्रेनों का रविवार को मार्ग रहेगा परिवर्तित

– 13044 रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस-क्यूल, जमालपुर, साहिबगंज रामपुरहाट खाना के रास्ते चलेगी.

– 17006 रक्सौल हैदराबाद साप्ताहिक-क्यूल-भागलपुर- गुमानी-रामपुर हाट अंडाल, आसनसोल धनबाद के रास्ते चलेगी.

– 13332- पटना धनबाद इंटर सिटी-पटना गया धनबाद के रास्ते चलेगी.

– 08440 पटना-पुरी स्पेशल-पटना, गया, धनबाद के रास्ते चलेगी

– 13331 धनबाद पटना इंटरसिटी-धनबाद, गया, पटना के रास्ते चलेगी

– 12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस-धनबाद, गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के रास्ते चलेगी

रविवार को पांच ट्रेनों की यात्रा को किया गया संक्षिप्त

18184 आरा टाटा एक्सप्रेस-आसनसोल से खुलेगी

18183 टाटा आरा एक्सप्रेस ये ट्रेन आसनसोल तक ही चलेगी

13207 जसीडीह-पटना मेमू एक्सप्रेस झाझा से खुलेगी

03274 पटना-देवघर पैसेंजर स्पेशल झाझा से ही खुलेगी

Also Read: तीन वर्षों में बिहार व झारखंड में देवघर जिले से सबसे ज्यादा 20 नयी ट्रेनों का परिचालन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें