Deoghar News : रेलवे ने सात घंटे लिया ट्रैफिक ब्लॉक, 14 ट्रेनें रहीं रद्द

पूर्व रेलवे के आसनसोल-झाझा सेक्शन के बीच अप व डाउन लाइन में रविवार की सुबह 07:25 से दोपहर 02:40 बजे तक करीब सात घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया. इस दौरान जसीडीह स्टेशन के पुराने फुट ओवरब्रिज को हटाया गया तथा सीमित ऊंचाई वाले सब-वे व फुट ओवरब्रिज कार्य की शुरुआत की गयी. ब्लॉक के दौरान अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. इससे 12 पैसेंजर व दो एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:38 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह : पूर्व रेलवे के आसनसोल-झाझा सेक्शन के बीच अप व डाउन लाइन में रविवार की सुबह 07:25 से दोपहर 02:40 बजे तक करीब सात घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया. इस दौरान जसीडीह स्टेशन के पुराने फुट ओवरब्रिज को हटाया गया तथा सीमित ऊंचाई वाले सब-वे व फुट ओवरब्रिज कार्य की शुरुआत की गयी. ब्लॉक के दौरान अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. इससे 12 पैसेंजर व दो एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहीं. साथ ही कुछ ट्रेनों की दूरी कम किया गया, तो कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर चलाया गया. इसके अलावा दर्जनों ट्रेनें घंटों विलंब से चली. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री अपने-अपने ट्रेनों की प्रतीक्षा प्लेटफार्म व स्टेशन परिसर के अन्य स्थानों पर बैठ कर करते दिखे. ब्लॉक खत्म होने के बाद जसीडीह स्टेशन से पहली ट्रेन 01:50 बजे जसीडीह से आसनसोल के लिए खुली, जिसमें सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि ट्रेनों के रद्द व विलंब होने की जानकारी रेलवे द्वारा पूर्व में ही दी गयी थी. साथ ही जसीडीह स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर पर कई यात्रियों ने अपने यात्रा टिकट रद्द कराये. ये ट्रेनें रहीं रद्द 63562 बैद्यनाथ धाम-आसनसोल पैसेंजर, 63298 झाझा-देवघर, 63209 देवघर-पटना, 63572 मोकामा-जसीडीह, 63561 आसनसोल-जसीडीह, 63570 बैद्यनाथ धाम-आसनसोल, 63545 अंडाल-जसीडीह, 63546 जसीडीह-अंडाल, 63565 जसीडीह-झाझा, 63566 झाझा-जसीडीह, 63573 जसीडीह-किउल, 63574 किउल-जसीडीह पैसेंजर व 13319 दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, 22197 कोलकाता-झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही. विलंब से चली ट्रेनें 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल 6:30,02023 हावड़-पटना स्पेशल सात घंटे, 12317 अकालतख्त एक्सप्रेस पांच घंटे, 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत चार घंटे, 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत 4:30 घंटे, 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस दो घंटे, 22499 देवघर-वाराणासी वंदे भारत डेढ़ घंटे, 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 2:30 मिनट विलंब से चली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version