एफआइआर वापस नहीं लिया तो लोजपा करेगी तालाबंदी
देवघर: लोक जनशक्ति पार्टी (युवा) की आपात बैठक जिलाध्यक्ष राहुल प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. बैठक में बाजला महिला कॉलेज में छात्राओं के साथ र्दुव्यवहार होने पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो छात्राएं पढ़ना चाहती हैं, उनका नामांकन नहीं हो रहा है. उलटा झूठा एफआइआर कराया जाता है. इससे युवाओं […]
देवघर: लोक जनशक्ति पार्टी (युवा) की आपात बैठक जिलाध्यक्ष राहुल प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. बैठक में बाजला महिला कॉलेज में छात्राओं के साथ र्दुव्यवहार होने पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो छात्राएं पढ़ना चाहती हैं, उनका नामांकन नहीं हो रहा है.
उलटा झूठा एफआइआर कराया जाता है. इससे युवाओं का मनोबल टूट रहा है. कॉलेज प्रशासन अपनी मनमानी बंद करे.
बैठक में फैसला लिया गया कि उपायुक्त व एसडीओ को पत्र के माध्यम से एफआइआर उठाने तथा कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध एक्शन लेने की मांग करेंगे. बावजूद 24 घंटे में एक्शन नहीं लिया जाता है तो विवश होकर कॉलेज में तालाबंदी व उग्र आंदोलन करेंगे. इसकी पूरी जवाबदेही कॉलेज प्रशासन की होगी. बैठक में नगर अध्यक्ष विनय कुमार, महासचिव उमा शंकर राउत, सचिव राजेश यादव, चंदन सिंह, मनोज वरनवाल, दिलीप सिंह, पिंटू यादव, बबलू सिंह आदि उपस्थित थे.