नशाखुरानी गिरोह का एक सदस्य धराया
जसीडीह: आरपीएफ कमांडेड व जीआरपी एसआरपी ने ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों की सक्रियता एवं यात्रियों को शिकार बना कर पैसा व सामान लूट लेने की घटनाओं को गंभीरता से लिया है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ (सीआइबी) और जीआरपी ने संयुक्त रूप से स्टेशनों और ट्रेनों में अभियान चलाया. अभियान के दौरान […]
जसीडीह: आरपीएफ कमांडेड व जीआरपी एसआरपी ने ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों की सक्रियता एवं यात्रियों को शिकार बना कर पैसा व सामान लूट लेने की घटनाओं को गंभीरता से लिया है.
वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ (सीआइबी) और जीआरपी ने संयुक्त रूप से स्टेशनों और ट्रेनों में अभियान चलाया. अभियान के दौरान मंगलवार को जहां अप पंजाब मेल ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह के शिकार एक यात्री राजू राय (23) को जसीडीह स्टेशन पर उतार कर चिकित्सा के लिए देवघर भेजा. गिरोह के सदस्य राजेंद्र मंडल को यात्री श्री राय के उड़ाये सामान और नशीले पदार्थ के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ व जीआरपी पुलिस पदाधिकारियों और बलों को सतर्क कर व दिशा निर्देश देकर नशाखुरानी गिरोह पर शिकंजा कसने व गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.
रेल पुलिस की तत्परता से राजेंद्र मंडल गिरफ्तार
अभियान में लगे आरपीएफ और जीआरपी को सूचना मिलते ही अर्ध बेहोशी की हालत में पड़े यात्री राजू राय को जसीडीह स्टेशन से देवघर इलाज के लिए भेज दिया. इसके बाद नशा खुरानी गिरोह के सदस्य की गिरफ्तारी को लेकर अभियान शुरू किया. इसी दौरान गुप्त सूचना पर नशाखुरानी के सदस्य राजेंद्र मंडल को राजू के उड़ाये मोबाइल, नकदी 14 सौ रुपये व सामन भरा बैग और 50 पीस एटीभेना दो एमजी टेबलेट, नशीले पदार्थ युक्त बोतल पानी के साथ दबोचा लिया गया. इस संबंध में जीआसरपी जसीडीह थाना कांड संख्या -19/14 दर्ज कर भादवी की धारा 328,379 एवं 307 के तहत राजेंद्र मंडल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.