भादो में भी यात्रियों से श्रावणी मेला का टैक्स ले रहा रेलवे
देवघर: हर साल रेलवे और जिला प्रशासन की श्रावणी मेले की तिथि एक ही हुआ करती थी. लेकिन इस बार रेलवे का सावन 13 अगस्त को समाप्त हो रहा है. जबकि सावन तो 10 अगस्त को ही पूर्णिमा के साथ समाप्त हो गया. इस कारण रेलवे भादो मेले में भी श्रावणी मेला का टैक्स रेल […]
देवघर: हर साल रेलवे और जिला प्रशासन की श्रावणी मेले की तिथि एक ही हुआ करती थी. लेकिन इस बार रेलवे का सावन 13 अगस्त को समाप्त हो रहा है. जबकि सावन तो 10 अगस्त को ही पूर्णिमा के साथ समाप्त हो गया. इस कारण रेलवे भादो मेले में भी श्रावणी मेला का टैक्स रेल यात्रियों से वसूल रहा है. मेला कर के रूप में 13 अगस्त तक रेलवे ने प्रत्येक टिकट पर पांच रुपये अतिरिक्त वसूली की है.
रेलवे सूत्रों से मिले आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 11 व 12 अगस्त दो दिनों में रेलवे ने तकरीबन 29.17 लाख की टिकट बिक्री की है. इसमें लगभग 52453 रेल यात्रियों ने यात्र की. सभी को मेला कर के रूप में पांच रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़े हैं.
ये आंकड़ा चार स्टेशनों (जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर और बासुकिनाथ) को मिलाकर है. इस तरह से देखा जाये तो सावन खत्म होने के बाद भी तकरीबन 20 से 25 हजार रेल यात्री इन स्टेशनों से होकर यात्र कर रहे हैं.
प्रशासन ने 10 अगस्त तक ही लिया टैक्स
जिला प्रशासन भी मेला कर वसूलता है. जैसे लॉजिंग हाउस, परिवहन कर, निगम कर, बाजार समिति कर सहित अन्य टैक्स की वसूली एक महीने तक करता है. जिला प्रशासन भी 10 अगस्त तक ही सारे टैक्स वसूले. उसके बाद वसूली बंद कर दी गयी. लेकिन रेलवे का मेला टैक्स जारी है.