दो दिन बाद भी नहीं खुला शीघ्र दर्शनम काउंटर

देवघर: मंदिर प्रबंधन बोर्ड की ओर से भादो मेला में भी शीघ्र दर्शनम की सुविधा जारी रखने की घोषणा की गयी थी. भादो मास के दो दिन गुजर जाने के बाद भी शीघ्र दर्शनम शुरू नहीं हो सका है. ... इससे मंदिर प्रबंधन बोर्ड को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है. तीर्थपुरोहित अपने यजमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2014 8:15 AM

देवघर: मंदिर प्रबंधन बोर्ड की ओर से भादो मेला में भी शीघ्र दर्शनम की सुविधा जारी रखने की घोषणा की गयी थी. भादो मास के दो दिन गुजर जाने के बाद भी शीघ्र दर्शनम शुरू नहीं हो सका है.

इससे मंदिर प्रबंधन बोर्ड को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है. तीर्थपुरोहित अपने यजमान को लेकर काउंटर के पास आते हैं. वहां किसी को नहीं देख कर निराश लौट रहे हैं.

विदित हो कि शीघ्र दर्शनम पास पांच सौ रुपये में दिया जाता है. मेले में अधिकांश दिन तीन हजार से अधिक पास की बिक्री हुई है. भादो मेला में भी कांवरियों की भीड़ उमड़ रही है. पास नहीं मिलने से लाखों की क्षति उठानी पड़ रही है. इस संबंध में मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी. लेकिन बात नहीं हो सकी.