एसडीएम ने दिया एफआइआर का निर्देश

देवघर. अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी जय ज्योति सामंता ने देवघर अंचल निरीक्षक मनोरंजन दे को पत्र प्रेषित कर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. ... अपने पत्र में उन्होंने संस्थान के प्राचार्य सुभाष चंद्र सिंह के खिलाफ भादवि की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2014 9:01 AM

देवघर. अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी जय ज्योति सामंता ने देवघर अंचल निरीक्षक मनोरंजन दे को पत्र प्रेषित कर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.

अपने पत्र में उन्होंने संस्थान के प्राचार्य सुभाष चंद्र सिंह के खिलाफ भादवि की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है.

एसडीएम के पत्र में जिक्र है कि अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा की सेमेस्टर-टू की परीक्षा चल रही थी. यह परीक्षा 11 से 30 अगस्त तक आयोजित होना था. इसी बीच गुप्त सूचना पर एसडीएम गुरुवार को औचक निरीक्षण में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में 20 अगस्त की परीक्षा का प्रश्न पत्र अनसिल्ड पाया. इसकी सुरक्षा प्रभारी प्राचार्य के जिम्मे था.