रिपोर्ट देने के लिए महज दो दिन

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन के सिर पर बीएससी पार्ट टू के पेंडिंग रिजल्ट का बोझ कम होता नहीं दिख रहा है. रिजल्ट में कहां गड़बड़ी हुई है, इसकी जांच चार सदस्यीय कमेटी कर रही है. कमेटी को पांच दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था. अब कमेटी के पास महज दो दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 6:44 AM

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन के सिर पर बीएससी पार्ट टू के पेंडिंग रिजल्ट का बोझ कम होता नहीं दिख रहा है. रिजल्ट में कहां गड़बड़ी हुई है, इसकी जांच चार सदस्यीय कमेटी कर रही है. कमेटी को पांच दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था.

अब कमेटी के पास महज दो दिन रह गये हैं. छात्र-छात्राओं द्वारा सौंपे गये हजारों आवेदनों को देख इस बात में संशय है कि कमेटी सोमवार तक जांच रिपोर्ट सौंप देगी. सूत्रों की मानें तो जांच कमेटी ने बीएससी पार्ट टू के सारे आवेदन अपने हवाले कर लिया है. छात्र-छात्राओं ने आवेदन के माध्यम से जो भी शिकायतें की हैं, उस पर आधारित जांच की जा रही है. जिन छात्रों ने कम अंक आने की शिकायत की है, उनकी कॉपियां पलटी जाने लगी है. कमेटी यह देख रही है कि क्या सच में छात्र ने लिखा है और परीक्षक ने अंक कम दिये हैं.

इसमें वैसे छात्रों के आवेदन चिह्न्ति किये जा सकते हैं, जिन्होंने कॉपी में उल-जलूल लिखने के बावजूद बेहतर अंक के दावे किये हैं. विश्वविद्यालय में रिजल्ट से संबंधित हजारों आवेदन प्राप्त हुए हैं. विश्वविद्यालय के अधिकारी बताते हैं कि उन आवेदनों का निबटारा तेजी से किया जा रहा है, जिनके रिजल्ट में नाम, पंजीयन संख्या, रॉल नंबर जैसे कॉलम खाली रह गये हैं.

सबसे ज्यादा आवेदन पेंडिंग या फेल होनेवाले छात्रों के हैं. इससे इस बात पर संशय हो रहा है कि दो दिन में कमेटी जांच पूरा कर लेगी.

Next Article

Exit mobile version