शहर की बिजली जबरदस्ती काटने का तरीका गलत

देवघर: वरीय कांग्रेसी नेता सह पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने कहा कि जसीडीह में हुए दोहरे हत्याकांड के विरोध में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शहर वासियों से ब्लैक आउट की अपील की थी. सांसद ने अपील की थी कि दो घंटे के लिए लोग स्वत: घर की बिजली ऑफ कर घटना के प्रति अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

देवघर: वरीय कांग्रेसी नेता सह पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने कहा कि जसीडीह में हुए दोहरे हत्याकांड के विरोध में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शहर वासियों से ब्लैक आउट की अपील की थी.

सांसद ने अपील की थी कि दो घंटे के लिए लोग स्वत: घर की बिजली ऑफ कर घटना के प्रति अपना आक्रोश प्रकट करें. मगर इससे उलट सांसद समर्थकों द्वारा पावर स्टेशन जाकर जबरन पूरे शहर की बिजली कटवा दी गयी. यह तरीका बिल्कुल गलत है.

इसे किसी भी सूरत में सही नहीं कहा जायेगा. सांसद को अपने मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए. बिजली काट देने से लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. इस तरह के कार्य के लिए कांग्रेस पार्टी काफी निंदा करती है.

Next Article

Exit mobile version