जंगल में उग्रवादी व शहर में अपराधी से भय

देवघर: जसीडीह पुलिस लाइन में हुए रेप व दोहरे हत्याकांड के विरोध में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सुबह 10 बजे से उपवास पर बैठे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा : दोषियों की गिरफ्तारी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. अपराधी बेलगाम हो गये हैं. उन्होंने कहा : जंगल में उग्रवादी से व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

देवघर: जसीडीह पुलिस लाइन में हुए रेप व दोहरे हत्याकांड के विरोध में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सुबह 10 बजे से उपवास पर बैठे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा : दोषियों की गिरफ्तारी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. अपराधी बेलगाम हो गये हैं.

उन्होंने कहा : जंगल में उग्रवादी से व शहर में अपराधी से भय लगता है. दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस शुरू से शिथिलता बरती है.

मामले में पुलिस की लापरवाही स्पष्ट नजर आ रही है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलने के कारण वह हथियार उठाने को मजबूर हैं. वे गलत रास्ते की ओर जा रहे हैं. देवघर की घटना छोटी नहीं है. लोगों में तेजी से आक्रोश पनप रहा है. देवघर जैसे प्रसिद्ध नगरी का अमन चैन बिगड़ेगा तो राज्य का क्या होगा.

श्री मरांडी ने कहा : 11 जून को कार्यसमिति की बैठक में आगे की रणनीति बनेगी. वहीं झाविमो महासचिव प्रदीप यादव ने जिला व पुलिस प्रशासन को जम कर कोसा. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर शुरू से ही लापरवाही का आरोप लगाया. श्री मरांडी के संबोधन के बाद महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राजा राम..भजन गाकर उपवास का समापन दोपहर तीन बजे किया गया.

भाजपा पर भी बोला हमला
प्रेस वार्ता के दौरान सांसद निशिकांत दुबे द्वारा उपवास को राजनीतिक स्टंट बताये जाने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से ही मामले को उठा रही है. उपवास के माध्यम से पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की गयी है. जहां तक राजनीति की बात है, प्रदेश में तीन साल तक बीजेपी की सरकार थी, लेकिन जसीडीह-देवघर को जोड़नेवाली डढ़वा पुल क्यों नहीं बन पायी है. अगर जेवीएम की सरकार रहती तो तीन महीने में पुल को खड़ा कर दिखाती.

इस अवसर पर विधायक प्रदीप यादव, डॉ सबा अहमद, प्रो केपी शर्मा, डिप्टी मेयर संजयानंद झा, महिला मोरचा केंद्रीय अध्यक्ष शंकुतला जायसवाल, झावियुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष निर्मला भारती, बिंदु मंडल, विपिन देव, जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, युवा नेता सह जिला परिषद सदस्य संतोष पासवान, दिनेश मंडल, दिलीप सिंह, विजय झा, अभयानंद, संजय जायसवाल, बलदेव दास, युवा नेता रणधीर सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version