पीएचइडी ने पानी टंकी के पास काटा रोड

देवघर: सोमवार को देर रात देवघर-दुमका आसाम एक्सेस रोड बाधित हो गया. शहर में पानी टंकी के पास देवघर-दुमका रोड को बीचों-बीच काट दिया गया. पीएचइडी द्वारा पाइप क्रास करने के लिए रोड को देर रात जेसीबी से काट दिया गया. रात में अचानक रोड काटने की सूचना सार्वजनिक नहीं किये जाने से इस मार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 8:15 AM

देवघर: सोमवार को देर रात देवघर-दुमका आसाम एक्सेस रोड बाधित हो गया. शहर में पानी टंकी के पास देवघर-दुमका रोड को बीचों-बीच काट दिया गया. पीएचइडी द्वारा पाइप क्रास करने के लिए रोड को देर रात जेसीबी से काट दिया गया. रात में अचानक रोड काटने की सूचना सार्वजनिक नहीं किये जाने से इस मार्ग से आने-जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी हुई.

वैकल्पिक मार्ग नहीं खोलने से जाम की स्थिति हो गयी. बासुकिनाथ जानेवाले वाहनों को घूमकर जाना पड़ा. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. रात करीब 11 बजे से रोड काटने का कार्य शुरू किया गया. श्रवणी मेला शुरू होने से पहले भी देवघर-दुमका रोड को कई जगह काट दिये जाने से प्रशासन को काफी फजीहत ङोलनी पड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version