बैंक डकैती का तीसरा आरोपित गिरफ्तार
देवीपुर: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला स्थित ब्रह्नापुर शाखा में गत वर्ष हुए लूट कांड के तीसरे आरोपित मुख्तार अंसारी को देवरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर देवीपुर थाने में सौंप दिया. गौरतलब है कि थाना मुख्यालय में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान देवीपुर पुलिस ने अन्य दो आरोपितों को 14 लाख रुपये नगद राशि […]
देवीपुर: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला स्थित ब्रह्नापुर शाखा में गत वर्ष हुए लूट कांड के तीसरे आरोपित मुख्तार अंसारी को देवरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर देवीपुर थाने में सौंप दिया. गौरतलब है कि थाना मुख्यालय में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान देवीपुर पुलिस ने अन्य दो आरोपितों को 14 लाख रुपये नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया था.
पूछताछ के दौरान बैंक डकैती का खुलासा हुआ था. पुलिस मुख्तार की तलाश में जुटी थी. मुख्तार पर कांड संख्या 104/12 के तहत लूटकांड में मोटरसाइकिल का उपयोग व अन्य आरोपितों के बयान पर मामला दर्ज है. रविवार को देवीपुर थाना की पुलिस द्वारा मुख्तार को जेल भेजा गया़
पारा शिक्षक है मुख्तार
गिरफ्तार मुख्तार अंसारी गिरिडीह जिले के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सोनापहाड़ में 2006 से पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत है.
अब तक तीन गिरफ्तार
बैंक लूट कांड के मुख्य आरोपित द्वारा दिये गये बयान में पांच नामजद हैं जिसमें दो मुसलिम अंसारी व नसीम अंसारी अभी जेल में है, जबकि अन्य दो फरार हैं.