पुलिस-प्रशासन का मॉक ड्रील
देवघर: महामहिम के कार्यक्रम को लेकर रविवार को पुलिस-प्रशासन का मॉक-ड्रील हुआ. चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों व सशस्त्र, लाठी जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. हवाई अड्डे से परिसदन, परिसदन से बाबा मंदिर और बाबा मंदिर से केके एन स्टेडियम तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा. इस क्रम में महामहिम को रिसीव करने […]
देवघर: महामहिम के कार्यक्रम को लेकर रविवार को पुलिस-प्रशासन का मॉक-ड्रील हुआ. चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों व सशस्त्र, लाठी जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. हवाई अड्डे से परिसदन, परिसदन से बाबा मंदिर और बाबा मंदिर से केके एन स्टेडियम तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा.
इस क्रम में महामहिम को रिसीव करने की शक्ल में अधिकारियों का जत्था सीधे हवाई अड्डा पहुंचा. एक कार पर डीसी राहुल कुमार पुरवार, एसपी सुबोध प्रसाद व दूसरी पर एसपी विपुल शुक्ला. काफिले में अन्य दर्जनों अधिकारियों की वाहन शामिल थी. हवाई अड्डे का जायजा लेने के बाद वहां से परिसदन. फिर परिसदन से बाबा मंदिर व बाबा मंदिर से यह जत्था स्टेडियम पहुंचा. मॉक-ड्रील को इन अधिकारियों ने सफल बताया.
47 प्वाइंट पर पुलिस-दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
महामहिम की सुरक्षा में हवाई अड्डे से परिसदन, परिसदन से बाबा मंदिर और बाबा मंदिर से केके एन स्टेडियम तक रूट-लाइनिंग में कुल 47 प्वाइंट चिह्न्ति किये हैं. इन प्वाइंट पर जगह-जगह ब्रेक बेरियर भी लगाया गया है. इन सभी जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व सशस्त्र जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है. महामहिम के आने के एक घंटे पूर्व से रूट-लाइनिंग को सील कर दिया जायेगा. दंडाधिकारी व पुलिस ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे. हर संदिग्ध गतिविधियों पर इन सबकी नजर रहेगी.
महामहिम के काफिले में रहेगा 22 वाहन
महामहिम के काफिले में 22 वाहनों का जत्था रहेगा. पायलट कार, बर्निग कार, जैमर कार, एक वीवीआइपी कार, पीछे में एक एक्स्ट्रा वीवीआइपी कार, तीन एस्कॉट गाड़ी सहित अन्य वाहन शामिल रहेगा. महामहिम का काफिला जब सड़क से गुजरेगा, तब 22 वाहनों के अलावे अन्य कोई वाहन नहीं होगा. इसकी सारी तैयारी पुलिस-प्रशासन ने कर ली है.