प्रो वीसी ने की प्रिंसिपल व सेंटर निदेशक से पूछताछ

देवघर: देवघर कॉलेज देवघर सेंटर पर स्नातक खंड-तीन की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन एवं डिस्पैच में बरती गयी अनियमित की जांच के लिए सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के प्रो-वीसी डॉ रामयतन प्रसाद बुधवार को देवघर पहुंचे. प्रो-वीसी देवघर कॉलेज देवघर पहुंच कर प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह, सेंटर निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा एवं मूल्यांकन टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 8:48 AM

देवघर: देवघर कॉलेज देवघर सेंटर पर स्नातक खंड-तीन की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन एवं डिस्पैच में बरती गयी अनियमित की जांच के लिए सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के प्रो-वीसी डॉ रामयतन प्रसाद बुधवार को देवघर पहुंचे. प्रो-वीसी देवघर कॉलेज देवघर पहुंच कर प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह, सेंटर निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा एवं मूल्यांकन टीम के सदस्यों से पूछताछ की.

पूछताछ का दौर करीब दो घंटे तक चला. प्रो वीसी ने पूछताछ को पूरी तरह से गोपनीय रखा. इससे पहले उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन एवं डिस्पैच के लिए बनाये गये देवघर कॉलेज देवघर सेंटर पर निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं करने की शिकायत मिल रही थी. पड़ताल करने पर मालूम हुआ कि उत्तरपुस्तिका का बंडल बांधने का काम एक परीक्षार्थी द्वारा किया जा रहा था.

प्रभात खबर अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति ने पूरे मामले की जांच के लिए प्रो-वीसी को जवाबदेही दी. कुलपति के निर्देशानुसार प्रो-वीसी ने देवघर कॉलेज देवघर सेंटर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की.

‘निर्देशानुसार कॉलेज के प्रिंसिपल, सेंटर निदेशक व सदस्यों से पूछताछ पूरी कर ली गयी है. जांच रिपोर्ट फाइनल कर कुलपति को सौंप दिया जायेगा.’

– डॉ रामयतन प्रसाद

प्रो-वीसी, सिदो कान्हू मुमरू विवि, दुमका

Next Article

Exit mobile version