ड्यूटी से डॉक्टर नदारद, मरीज परेशान

देवघर: सदर अस्पताल में ड्यूटी से गायब रहना आम बात हो गयी है. सोमवार को आई वार्ड में डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं थे. उनका चैंबर खाली था. मरीज डॉक्टर का घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन डॉक्टर नहीं आये. हनुमान टिकरी के अखिलेश शर्मा, जोरमो के मो हदीस अंसारी एवं इनारावरण की दुलारी देवी परेशान होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

देवघर: सदर अस्पताल में ड्यूटी से गायब रहना आम बात हो गयी है. सोमवार को आई वार्ड में डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं थे. उनका चैंबर खाली था. मरीज डॉक्टर का घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन डॉक्टर नहीं आये. हनुमान टिकरी के अखिलेश शर्मा, जोरमो के मो हदीस अंसारी एवं इनारावरण की दुलारी देवी परेशान होकर इधर-उधर भटकते रहे. मगर, डॉक्टर के बारे में कुछ नहीं बताया गया.

हनुमान टिकरी के अखिलेश शर्मा ने कहा कि 12:30 बजे से डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं. मगर,डॉक्टर नहीं आये. अस्पताल कर्मचारी ने बताया कि डॉक्टर साहब छुट्टी पर है. इस संबंध में आइ वार्ड के कर्मचारी सुजीत कुमार दुबे ने कहा कि दोपहर बाद से डॉक्टर विजय कुमार 15 जून तक छुट्टी पर है. डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन नहीं हो पायी.

एसडीओ व सीएस को की गयी शिकायत
मौके पर पहुंचे जेवीएम के महानगर अध्यक्ष विजय कुमार झा व डिप्टी मेयर प्रतिनिधि विनोद वर्मा ने डॉक्टर के नहीं रहने की शिकायत सिविल एसडीओ जय ज्योति सामंता व सिविल सजर्न डॉ अशोक कुमार से की है. उन्होंने लिखित दिया है कि डॉ अपने चैंबर में उपस्थित नहीं थे.

Next Article

Exit mobile version