सरेशाम बाजार में महिला से चेन की छिनतई, धराया

देवघर: सरेशाम सोमवार करीब छह बजे टावर चौक से आगे बाजार में एक महिला के गले से चेन खींच कर बदमाश भाग निकला. इसके बाद पीड़िता अपने साथ बाजार आयी दूसरी महिला की सहयोग से एक नाबालिग का पीछा करने लगी. यह देख बाजार में मौजूद लोग अचाज में पड़ गये. दोनों महिलाओं को नाबालिग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2014 8:08 AM

देवघर: सरेशाम सोमवार करीब छह बजे टावर चौक से आगे बाजार में एक महिला के गले से चेन खींच कर बदमाश भाग निकला. इसके बाद पीड़िता अपने साथ बाजार आयी दूसरी महिला की सहयोग से एक नाबालिग का पीछा करने लगी.

यह देख बाजार में मौजूद लोग अचाज में पड़ गये. दोनों महिलाओं को नाबालिग के पीछे भागते देख कुछ लोग भी मदद को आगे आये. स्थानीय लोगों ने नाबालिग को पकड़ लिया और पिटाई शुरु कर दी. यह देख टावर चौक पर डय़ूटी कर रहे यातायात जवान को नहीं रहा गया.

उक्त जवान ने हस्तक्षेप कर लोगों की पिटाई से उक्त नाबालिग को बचाया. भीड़ से निकाल कर उसे पुलिस-479 नारायण तिवारी ने नगर थाना पहुंचाया. इस संबंध में श्री तिवारी ने पूरे घटनाक्रम की एक लिखित सूचना भी नगर थाने में दी है. जिक्र है कि भीड़ द्वारा बच्चे के साथ कुछ अनहोनी भी हो सकती थी. बच्चे को बचा कर निकालने के बाद महिलाओं को भी नगर थाने आकर शिकायत देने की बात कही गयी, किंतु उनलोगों ने थाने-पुलिस व कोर्ट के चक्कर से बचने के लिये शिकायत देने से इनकार कर दिया. इस मामले में नगर पुलिस फिलहाल कुछ बोलने से इनकार कर रही है. हालांकि नाबालिग को थाने में बैठा कर रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version