औद्योगिक क्षेत्र की जमीन की सीओ ने की जांच
जसीडीह: देवघर अंचल के सीओ शैलेश कुमार सोमवार को अंचल कर्मियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र के लिए अधिग्रहित की गयी जसीडीह मौजा (संथाली) नंबर -118 के चटर्जी बगान पहुंच जमीन की जांच की. इस दौरान सीओ ने जमीन की स्थिति एवं उस पर बनायी दीवार एवं खुदाई आदि की जांच की. जांच के बाद सीओ […]
जसीडीह: देवघर अंचल के सीओ शैलेश कुमार सोमवार को अंचल कर्मियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र के लिए अधिग्रहित की गयी जसीडीह मौजा (संथाली) नंबर -118 के चटर्जी बगान पहुंच जमीन की जांच की.
इस दौरान सीओ ने जमीन की स्थिति एवं उस पर बनायी दीवार एवं खुदाई आदि की जांच की. जांच के बाद सीओ श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से भू-माफिया द्वारा औद्योगिक क्षेत्र की जमीन खरीद-बिक्री से संबंधित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन समाचार पत्रों में छपी खबर को देखते हुए जमीन की जांच में आये हैं. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की जमीन की खरीद बिक्री करने वालों पर नोटिस कर जमीन की खरीद व बिक्री करने संबंधी पेपर की मांग की जायेगा. इसके बाद उक्त लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. सीओ श्री कुमार के साथ अंचल कर्मी ऋषिराज, प्रफुल राय, अमीन अर्जुन तांती आदि थे.
क्या कहते हैं एसडीओ
फिलहाल उक्त जमीन पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगाने का आदेश दिया है. जबकि देवघर सीओ व जसीडीह थाना प्रभारी को जांच कर रिपोर्ट की मांग की है. रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
– जय ज्योति सामंता, एसडीओ, देवघर.