profilePicture

स्टेशन से तीन संदिग्ध गिरफ्तार

जसीडीह: जीआरपी ने जसीडीह स्टेशन परिसर से तीन संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में रामदेव चौधरी (राजधनवार, गिरीडीह), रविंद्र कुमार मंडल (शहरजोर जहांगीर,भागलपुर) और मो शमशेर (मधुपुर) है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बीती रात पुलिस कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2014 8:10 AM

जसीडीह: जीआरपी ने जसीडीह स्टेशन परिसर से तीन संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में रामदेव चौधरी (राजधनवार, गिरीडीह), रविंद्र कुमार मंडल (शहरजोर जहांगीर,भागलपुर) और मो शमशेर (मधुपुर) है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बीती रात पुलिस कर्मियों के साथ स्टेशन के प्लेटफार्मो पर भ्रमण कर रहे थे.

इसी दौरान उक्त व्यक्तियों को प्लेटफार्म नंबर दो एवं चार पर संदिग्ध स्थिति में किसी आपराधिक घटना की नीयत से घूमते पकड़ा गया. श्री दे कहा कि जीआरपी थाने में अप्राथमिकी दर्ज कर भादवी की धारा-109 के तहत बुधवार को तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version