मोहनपुर लूटकांड में तीन और गिरफ्तारी सभी भेजे गये जेल

देवघर: मोहनपुर पुलिस ने निजी कंपनी कर्मी से लूटकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को उन सभी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राकेश बंसल के समक्ष पेश किया गया. एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि क्त घटना में तीन नये आरोपी लेटवारण निवासी बबलू यादव उर्फ बैगना व बबलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 8:56 AM

देवघर: मोहनपुर पुलिस ने निजी कंपनी कर्मी से लूटकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को उन सभी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राकेश बंसल के समक्ष पेश किया गया.

एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि क्त घटना में तीन नये आरोपी लेटवारण निवासी बबलू यादव उर्फ बैगना व बबलू यादव तथा दहीजोर निवासी पवन यादव शामिल हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले बैगना को पकड़ा.

दउसकी निशानदेही पर पुलिस ने पवन व बबलू को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से घटना में प्रयोग हुआ एक देसी लोडेड कट्टा व दो मोबाइल बरामद किया है. इनसे पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि एक आरोपी राजन उर्फ अंगरेज अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. एसपी ने कहा कि जल्द ही वह भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

बैद्यनाथपुर लूट कांड का आरोपी है पवन
एसपी ने बताया कि कुंडा थाना अंतर्गत बैद्यनाथपुर के समीप एक दुकान में लूटकांड के मामले में दहीजोर निवासी पवन यादव जेल जा चुका है. घटना से कुछ दिन पहले ही वह जेल से जमानत पर निकला था. उसके बाद साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया था. उक्त मामले में पुलिस ने सप्ताह भर पहले विष्णु यादव व दिनेश उर्फ डिस्को को गिरफ्तार किया था.

चार अगस्त को हुई थी घटना : श्रवणी मेले के समय चार अगस्त को महेशमारा रेलवे ओवरब्रिज के समीप एक फाइनांस कंपनी के कर्मी से लूटकांड की घटना में हजारों रुपये लूट लिये थे. अपराध कर्मियों ने पीड़ित पर गोली भी चलायी थी. उसके हाथ में एक गोली भी लगी थी. इस मौके पर इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद व मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version