शिक्षक की मौत के मामले सात बने नामजद, परिजनों ने दर्ज कराया हत्या का मामला

सारठ बाजार: बोड़वा निवासी शिक्षक राजेश कुमार मरांडी की मौत के मामले में मृतक की पत्नी महाफुल बेसरा के बयान पर मामला दर्ज कराया गया. इस संबंध में थाना कांड संख्या 109/2014 भादवि की धारा 302/201/34 के तहत सात नामजद लोगों पर हत्या का मामला दर्ज है. महाफुल ने कहा कि करौं प्रखंड के नावाडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2014 2:28 AM

सारठ बाजार: बोड़वा निवासी शिक्षक राजेश कुमार मरांडी की मौत के मामले में मृतक की पत्नी महाफुल बेसरा के बयान पर मामला दर्ज कराया गया.

इस संबंध में थाना कांड संख्या 109/2014 भादवि की धारा 302/201/34 के तहत सात नामजद लोगों पर हत्या का मामला दर्ज है. महाफुल ने कहा कि करौं प्रखंड के नावाडीह लेरवा उमवि जाने के दौरान उनके पति ने बताया था कि लौटते समय 35 हजार रुपये लेकर आयेंगे.

इधर, मामले की सूचना मिलने पर स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता मृतक के परिजन से मिले. इससे पूर्व थाना प्रभारी से मिलकर मामले की जानकारी ली व हत्या की आशंका जताते हुए जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. इधर, भाजपा नेता उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने भी हत्या की आशंका जताते हुए आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. इस अवसर पर थाना प्रभारी, एसआइ अरविंद झा, केएन शर्मा, पीएस पांडेय, इस्तियाक मिर्जा, अमीरुद्दीन मिर्जा, पवन कुमार उर्फ विक्की, बालकिशोर राय, विजय यादव, इसरार मिर्जा, अनिल राउत, मोहन महरा, सत्यनारायण भोक्ता, हुसैन शेख, निर्मल शर्मा, तपन तिवारी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version