70 हजार कांवरियों ने किया जलार्पण

देवघर: भादो मेला समापन की ओर है. बावजूद कांवरियों की कतार लंबी होती जा रही है. रविवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर कांवरियों की कतार बाबामंदिर परिसर से निकल कर विलियम्स टाउन बीएड कॉलेज पार करते हुए बरमसिया चौक तक पहुंच गयी थी. कतार को व्यवस्थित करने में पुलिस बलों के पसीने छूट रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2014 7:36 AM

देवघर: भादो मेला समापन की ओर है. बावजूद कांवरियों की कतार लंबी होती जा रही है. रविवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर कांवरियों की कतार बाबामंदिर परिसर से निकल कर विलियम्स टाउन बीएड कॉलेज पार करते हुए बरमसिया चौक तक पहुंच गयी थी.

कतार को व्यवस्थित करने में पुलिस बलों के पसीने छूट रहे थे. कांवरियों को जलार्पण के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. शाम पांच बजे बाद भीड़ कुछ कम हुई.

कांवरियों की कतार तिवारी चौक पर पहुंची. पट बंद होने तक करीब 70 हजार कांवरियों ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. रविवार को बाबा मंदिर का पट सुबह 03:05 बजे खुला. सरकारी पूजा का समापन होते ही भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. मौके पर कई वीआइपी भी पहुंचे. इसमें बिहार के ग्रामीण सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार मुख्य रूप से शामिल होकर बाबा की पूजा की. सभी भक्त पट खुलते ही हाथों में जल-फूल लेकर बोल बम की जयकारा करते हुए मंदिर गर्भ-गृह प्रवेश में करने लगे. कांवरियों को व्यवस्थित करने में मंदिर कर्मी लगे रहे.

Next Article

Exit mobile version