पत्रकार से बदसलूकी: देवघर में निकाला जुलूस, नारेबाजी, धरना-प्रदर्शन

देवघर: आजसू पार्टी के जिला इकाई की बैठक करनीबाद में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद राय ने की. इसमें देवघर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी द्वारा पत्रकार पर थप्पड़ मारने की निंदा की गयी. पार्टी ने एसडीपीओ नैथानी को अविलंब निलंबित कर गिरफ्तार करने की मांग सरकार से की गयी. इस संबंध में जिलाध्यक्ष श्री राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 2:18 AM

देवघर: आजसू पार्टी के जिला इकाई की बैठक करनीबाद में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद राय ने की. इसमें देवघर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी द्वारा पत्रकार पर थप्पड़ मारने की निंदा की गयी. पार्टी ने एसडीपीओ नैथानी को अविलंब निलंबित कर गिरफ्तार करने की मांग सरकार से की गयी.

इस संबंध में जिलाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि मांग नहीं मानने पर पार्टी सड़क पर उतरेगी. एसडीपीओ को हटाने के लिए जोरदार आंदोलन करेगी. चौथे स्तंभ पर हमला करनेवालों के लिए जिले में कोई आवश्यकता नहीं है. मौके पर सत्येंद्र हाजरा, गुलाब सिंह, राजेश झा, बॉबी जजवाड़े, टुन्नू खवाड़े, कुमार गौरव, हर्षवर्धन, चंदन सिंह, दिवाकर सिंह, महेंद्र राउत आदि मौजूद थे.

क्या कहा एसपी ने

मामले की जांच डीआइजी कर रहीं हैं. उनके स्तर से रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गयी है. मेरे अधिकार क्षेत्र में इंस्पेक्टर, एसआइ स्तर पर कार्रवाई की जाती है. ऐसे में डीआइजी द्वारा रिपोर्ट भेजे जाने के बाद जो भी कार्रवाई होगी वह मुख्यालय स्तर से ही होगी.

– राकेश बंसल, एसपी, देवघर

जुलूस में शामिल पत्रकार

देवघर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रो जय नारायण राय, पत्रकार प्रो रामनंदन सिंह, धनंजय भारती, शैलेंद्र मिश्र, आरसी सिन्हा, आलोक संतोषी, सुनील झा, गोपाल शर्मा,चंद्र शेखर यादव, चंद्र विजय चंदन, रितुराज, पप्पू पितांबर, प्रदीप सिंह, कंचन मिश्र, अनिल साह, मुकेश यादव, अमित सोनी, अरूण केसरी, वैद्यनाथ वर्मा उर्फ राजू, अजय संतोषी, बीएस वाजपेयी, रजनीश गुप्ता, विजय सिन्हा, राजकुमार साह, ए पांडेय, मनीष कुमार उर्फ गोलू, आशुतोष झा, अनंत कुमार,मनोज सिंह, सुशील भारती, पंकज कुमार, दिनेश मिश्र, पिंकू राजहंस, अभिषेक भारती, अभय कुमार, नंदन झा, संजीत मंडल, नीरज चौधरी, विजय कुमार, अजय यादव, आशीष कुंदन, सोहनलाल साह, राजीव, फाल्गुनी मरीक, सुमन सौरभ, अजय झा, विशाल दत्त ठाकुर, अंग्रेज दास, अमरेंद्र कुमार, ऋ षिराज, अमरनाथ पोद्दार, दिनकर ज्योति, संजीव मिश्र, विनीत भारती, विनय कुमार, धर्मेद्र सिंह, लीलानंद झा, मिथिलेश सिन्हा, प्रदीप, आशुतोष, प्रवीण, अभिजीत, रजनीकांत, रविशंकर, सोमनाथ कुंंडू, प्रकाश, नरेन, प्रिंस, कार्तिक सहित सैकड़ों पत्रकार शामिल थे.

सामाजिक संस्थाओं ने भी दिया समर्थन

देवघर : पत्रकारों के आक्रोश को शहर के सामाजिक संस्थाओं का भी समर्थन मिला. जुलूस व धरना स्थल पर क्षत्रिय विकास मंच के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के नेतृत्व में मंच के सदस्य गुड्डू सिंह, कुंदन सिंह, पंकज सिंह, उत्तम सिंह, रमेश सिंह, संजय सिंह, नित्यानंद सिंह, कृष्ण गोविंद सिंह, पवन सिंह, दिनेश प्रसाद देव, राजेश सिंह व गुलाब सिंह ने पत्रकारों को समर्थन दिया. वहीं प्रांतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष कृ ष्णा सिंह यादव, कुंदन सिंह, उमेश यादव, महेंद्र कुमार, मनोज कुमार, रामदेव यादव व सुजीत यादव साथ थे. इनके अलावा झाविमो नेता विपीन देव, गौतम कुमार, बजरंगी महथा, विनोद यादव, बमबम समेत कई संस्थाओं के सदस्यों ने धरना में सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version