न्यायिक आयोग हो गठित

देवघर: देश में बढ़ रही यौन हिंसक घटनाओं के विरोध में भाकपा माले के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. यह धरना भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के बैनर तले किया गया. माले के कार्यकर्ताओं ने विधान सभा भंग कर चुनाव कराने की मांग की. जिला सचिव गीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

देवघर: देश में बढ़ रही यौन हिंसक घटनाओं के विरोध में भाकपा माले के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. यह धरना भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के बैनर तले किया गया.

माले के कार्यकर्ताओं ने विधान सभा भंग कर चुनाव कराने की मांग की. जिला सचिव गीता मंडल ने सरकारी तंत्र की विफलता पर प्रहार किया. साथ ही यौन हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए न्यायिक आयोग के गठन की मांग उठायी. जिला कमेटी सदस्य सहदेव प्रसाद यादव ने जसीडीह में हुई शर्मनाक घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. धरना कार्यक्रम के बाद एक प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिला और नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सूबे के राज्यपाल के नाम संबोधित डीसी को सौंपा.

इस अवसर पर जिला सचिव गीता मंडल, सहदेव प्रसाद यादव, सुरेश सिंह, दशरथ पंडित, राजेंद्र यादव, सोयेब अंसारी, मुन्ना यादव, गोपाल दास, उपेंद्र तांती, गुलाब राम, रामलाल टुडू, महादेव सोरेन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version