सीबीआइ जांच हो : भाजपा

देवघर: जसीडीह में दो छात्रओं के साथ रेप व हत्या के विरोध में पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष मंगलवार को धरना दिया. इस धरने का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संजीव जजवाड़े कर रहे थे. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्षा उषा पांडेय व मधुपुर के पूर्व विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

देवघर: जसीडीह में दो छात्रओं के साथ रेप व हत्या के विरोध में पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष मंगलवार को धरना दिया. इस धरने का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संजीव जजवाड़े कर रहे थे. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्षा उषा पांडेय व मधुपुर के पूर्व विधायक राज पलिवार मौजूद थे.

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्षा उषा पांडेय ने कहा कि पुलिसिया जांच शिथिल है. अब तक आरोपित पकड़े नहीं गये हैं. अब यह जांच देवघर पुलिस के बस की बात नहीं है. वहीं राज पलिवार ने कहा कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी दोहरे हत्याकांड का उदभेदन नहीं हो सका है. इसलिए इस घटना की सीबीआइ जांच ही विकल्प है. जिलाध्यक्ष श्री जजवाड़े ने कहा कि मामला हाइप्रोफाइल है.

पुलिस से ही जुड़ा है, इसलिए अपराधी पकड़ में नहीं आ रहे हैं. दोनों के परिजन काफी भयभीत है, उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराया जाना चाहिए. धरने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में भाजपाइयों ने इस घटना की सीबीआइ से जांच कराने का अनुरोध किया गया है.

धरने में : ममता गुप्ता, सुनीता सिंह, दमयंती देवी, विजया सिंह, रीता चौरसिया, चंदा देवी, मंजू देवी, रीतानाथ सहाय, आरती देवी, इंदू देवी, नूतन जैन, लक्ष्मी कुमारी, सुदेवी दूबे, अधीरचंद्र भैया, संतोष उपाध्याय, दिवाकर गुप्ता, प्रदीप झा, पंकज भदौरिया, अमित शुक्ला, संजय तिवारी, मनीष केशरी, राज यादव, गुलाब मंडल, कन्हैया झा, मुकेश पांडेय, मुकेश पाठक, नीलम मिश्र, मंजू चौधरी, संजय राय, विमला देवी, भारती देवी, काजल प्रधान सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version