अब देवघर में भी मिलेगी महंगी कारें
देवघर: कार के शौकीनों को महंगी कार खरीदने का सपना अब देवघर में ही पूरा हो सकेगा. शेवर्ले, फोर्ड, टोयोटा, होंडा सिटी, रेनॉल्ट आदि मशहूर कार कंपनियां यहां के बाजार की शोभा बढ़ाती दिखेगी. संताल परगना में कारों के बढ़ते बाजार की संभावनाओं को देखते हुए नामी गिरामी कार निर्माता कंपनियां इसे भुनाने में लग […]
देवघर: कार के शौकीनों को महंगी कार खरीदने का सपना अब देवघर में ही पूरा हो सकेगा. शेवर्ले, फोर्ड, टोयोटा, होंडा सिटी, रेनॉल्ट आदि मशहूर कार कंपनियां यहां के बाजार की शोभा बढ़ाती दिखेगी. संताल परगना में कारों के बढ़ते बाजार की संभावनाओं को देखते हुए नामी गिरामी कार निर्माता कंपनियां इसे भुनाने में लग गयी है.
देवघर बाजार में अधिकृत विक्रेताओं (डीलरों) की तलाश की जा रही है. बाजार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई कंपनियों ने अपने अधिकृत डीलरों की तलाश पूरी कर ली है. जो अगले चार-पांच महीनों में अपना शोरूम खोल देगी. वर्तमान में यहां मारुति, टाटा, महिंद्रा जैसी कंपनियां वाहनों की जम कर बिक्री कर रही है.
सरकार के राजस्व में होगी वृद्धि
स्थानीय शोरूम से महंगी वाहनों की बिक्री शुरू होने से जहां शहर का व्यापक स्तर पर बाजारीकरण हो सकेगा. इससे संभावनाएं बढ़ेगी. पैसों का ट्रांजेक्शन भी बढ़ेगा. वहीं वाहनों के रजिस्ट्रेशन व टैक्स जमा होने से सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी.