देवघर: सांसद सैयद शहनवाज हुसैन ने कहा कि देवघर में दो छात्राओं की रेप के बाद हत्या मामले में भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व काफी गंभीर है. राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बुधवार को दिल्ली में सांसदों की बैठक बुलायी है, जिसमें इस अहम मुद्दे पर विचार विमर्श किया जायेगा.
उसके बाद भाजपा संसदीय प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार सिंदे से मिल कर त्वरित कार्रवाई की मांग करेगा. यह बातें सांसद ने प्रभात खबर को दूरभाष पर कही. उन्होंने कहा कि दिल्ली की दामिनी से भी बड़ी घटना है देवघर के रोशनी-रश्मि की.
यह घटना निंदनीय है. भाजपा ने इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया है. यह घटना दिल्ली की गलियों तक गूंजेगी. भाजपा पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेगी.
शहनवाज ने कहा : अभी झारखंड केंद्र द्वारा शासित राज्य है. राष्ट्रपति शासन में कानून के रखवालों ने ही कानून तोड़ा है.
यह बड़ा मामला है.यही कारण है कि सांसद निशिकांत दुबे सब कामकाज छोड़ कर देवघर की जनता के साथ खड़े हैं. पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए जनता के साथ आंदोलन कर रहे हैं. वे सांसद निशिकांत के इस कदम की प्रशंसा करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी मुस्तैदी के साथ देवघर की जनता के साथ खड़ी है.