लोगों को मिलेगा सड़क व नलकूप का सीधा लाभ : सुरेश पासवान

देवघर : नगर निगम क्षेत्र में 1.35 करोड़ की लागत से निर्मित सड़क, नलकूप का उदघाटन सूबे के नगर विकास सह पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने मंगलवार को किया. मंत्री पासवान ने कहा कि निगम क्षेत्र में निर्मित सड़क एवं नलकूल का सीधा लाभ अब लोगों को मिलेगा. निगम क्षेत्र का विकास एवं लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 3:43 AM

देवघर : नगर निगम क्षेत्र में 1.35 करोड़ की लागत से निर्मित सड़क, नलकूप का उदघाटन सूबे के नगर विकास सह पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने मंगलवार को किया. मंत्री पासवान ने कहा कि निगम क्षेत्र में निर्मित सड़क एवं नलकूल का सीधा लाभ अब लोगों को मिलेगा. निगम क्षेत्र का विकास एवं लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है.

वार्ड संख्या 34 में उमापति बनर्जी मुख्य सड़क से बालो दा मार्ग होते हुए खोरादह तक सड़क का निर्माण 44.79 लाख की लागत से कराया गया. इसके अलावा वार्ड संख्या 16 स्थित बरियार बांधी में उच्च प्रवाही नलकूप का अधिष्ठापन 41.41 लाख की लागत से एवं वार्ड संख्या 35 में 49.62 लाख की लागत से कुंडेश्वरी मंदिर गली में पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया. समारोह में डिप्टी मेयर संजयानंद झा सहित राजद जिलाध्यक्ष नित्यानंद केसरी, संबंधित वार्ड की पार्षद, निगम के सीइओ अलोइस लकड़ा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version