देवघर: शनिवार शाम को नगर थाना क्षेत्र से उड़ायी गयी अपाची बाइक को पुलिस ने स्टेडियम के समीप से बरामद कर लिया है. वहीं चोरी गयी दो हीरोहोंडा की बरामदगी के लिये नगर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है.
नगर पुलिस ने अनुसार पुलिस दबिश के कारण चोरों ने अपाची बाइक (जेएच 15 डी 8257) को स्टेडियम के समीप छोड़ भागा.
उक्त बाइक बाजला चौक के समीप निवासी राकेश रंजन सहाय की थी, जो नगर भवन के समीप से चोरों ने उड़ायी थी. वहीं शनिवार को चोरों ने पुरनदाहा मुहल्ले से अपर बिलासी निवासी महेंद्र नाथ झा की पैशन प्रो (जेएच 15 एफ 2661) व सत्संग नगर सेंट मेरी स्कूल के सामने से इश्वरी प्रसाद वर्णवाल की ग्लैमर (जेएच 15 एफ 1022) भी उड़ा ली थी. चोरी गयी उक्त दोनों हीरोहोंडा की बरामदगी के लिये पुलिस का प्रयास जारी है.