22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाया गया अतिक्रमण

देवघर : एसपी राकेश बंसल के नेतृत्व में देवघर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया. एसपी ने कहा कि दशहरा आने वाला है. बाजार में पैदल चलना तक दूभर है. पैदल चलने वाली जगह पर दुकानें सजी हुई हैं. आम आदमी का चलना तक मुश्किल हो गया है. एसपी ने देवघर सीओ शैलेश […]

देवघर : एसपी राकेश बंसल के नेतृत्व में देवघर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया. एसपी ने कहा कि दशहरा आने वाला है. बाजार में पैदल चलना तक दूभर है. पैदल चलने वाली जगह पर दुकानें सजी हुई हैं. आम आदमी का चलना तक मुश्किल हो गया है. एसपी ने देवघर सीओ शैलेश कुमार को निर्देश दिया कि आज दुकान हटाने की सूचना दे दीजिये.

यदि वो दुकान नहीं हटाते हैं तो एक ट्रैक्टर लेकर सड़क किनारे लगे दुकानों का सारा सामान ट्रैक्टर में उठाकर थाना में या निगम में जमा कर दें. एसपी ने कहा कि टावर चौक से लेकर आजाद चौक, बड़ा बाजार व एसबी राय रोड में बड़ी-बड़ी दुकानें हैं मगर उन सभी का काउंटर बाहर निकाल दिया गया है. यही नहीं सड़क किनारे किराये पर दुकान भी चलवाते हैं. एसपी ने नगर वासियों से अपील है कि वे सहयोग करें.

अवंतिका गली में पोल व मातृ मंदिर के समीप लगायें बैरियर : उन्होंने अवंतिका गली के सामने चार पोल गाड़ कर वाहनों का आवागमन बंद करने का निर्देश दिया. यहीं नहीं भादो मेला समाप्त होने के बावजूद शिवगंगा के समीप दुकानें लगने के कारण हो रहे ट्रेफिक जाम को हटाने व मातृ मंदिर स्कूल के पास स्थायी बेरियर लगाये जाने का निर्देश इंस्पेक्टर को दिया. इस दौरान सीओ ने कई जगह खुद अतिक्रमण हटाया.

ये सभी साथ थे : अभियान में एसपी के साथ एसडीओ जय ज्योति सामंता, डीएसपी (मुख्यालय) नवीन शर्मा, बीडीओ जितेंद्र यादव, सीओ शैलेश कुमार, इंस्पेक्टर एके उपाध्याय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सहयोग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें