13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के समस्तीपुर से शराब पीने देवघर आये 15 लोग आपस में उलझे, बीच-बचाव करने पर एक व्यक्ति को चलती बस से फेंका

देवघर के बाबा मंदिर पूजा करने बिहार के समस्तीपुर से आये 15 लोग शराब की नशे में जसीडीह के कुमैठा मोड़ के पास आपस में उलझ गये. बस में सवार इनलोगों को उलझते देख एक व्यक्ति ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उनलोगों ने उसे चलती बस से बाहर फेंक दिया.

Jharkhand News (जसीडीह, देवघर) : बिहार में शराब की बिक्री पर पाबंदी है. इसी के कारण लोग झारखंड के बॉर्डर में प्रवेश कर शराब पीते हैं. ऐसा ही एक वाकया गुरुवार को देवघर के जसीडीह में देखने को मिला. बिहार के समस्तीपुर जिला से कांवरिया वेश में बाबा मंदिर पूजा करने आये करीब 15 लोगों ने जमकर शराब पी और बस में सवार में होकर जाने लगे. इसी बीच जसीडीह के कुमैठा मोड़ के पास शराब की नशे में सभी लोग आपस में ही भिड़ गये. आपस में उलझते देख सगदाहा निवासी गुलाब वर्मा बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन इनलोगों ने गुलाब के मारपीट की और बस में बैठाकर दूर ले गये. इसके बाद चलती बस से फेंक दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये.

गुलाब काफी देर तक बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़े रहे. उन्हें देखकर ग्रामीणों ने हो-हल्ला किया. फिर जानकारी उनके परिजनों को दी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मारपीट करने वालों में एक समस्तीपुर जिले के बांगरा थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी मनोज शर्मा साथियों के साथ भागने में सफल नहीं हो सका. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बताया जाता है कि समस्तीपुर से लोग बाबा मंदिर पूजा करने देवघर आये थे. मंदिर बंद रहने की जानकारी मिलने पर उनलोगों ने देवघर बस स्टैंड के पास शराब खरीदी और बस से वापस लौटने लगे. कुमैठा मोड़ आते-आते नशे में धुत इन लोगों की आपस में ही कहासुनी हो गयी. सभी आपस में ही लड़ने लगे.

Also Read: Jharkhand News : बासुकिनाथ मंदिर खुलवाने के लिए गोलबंद हुए लोग, दिया अल्टीमेटम वर्ना होगा धरना-प्रदर्शन

उन्हें लड़ता देखकर गुलाब वर्मा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो सभी मिलकर उन्हीं से उलझ गये. गुलाब के साथ आरोपियों ने मारपीट कर उन्हें बस में बैठा लिया. मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर लोगों ने चलती बस से फेंक दिया. गुलाब वर्मा के भाई महादेव वर्मा ने थाना में लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें