Deoghar news : शौचालय में श्रद्धालु के पर्स से 15 हजार नकदी समेत कागजात की चोरी, पीड़ित ने थाने में दिया धरना

नगर थाना क्षेत्र के एक शौचालय से आगरा के एक श्रद्धालु के 15 हजार नकद समेत कागजात की चोरी हो गयी. पीड़ित ने घटना के बाद थाने में शिकायत दी और वहीं धरने पर बैठ गया. बाद में पुलिस ने मामला का निबटारा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 7:14 PM

संवाददाता, देवघर . नगर थाना इलाके के पंडित शिवराम झा चौक के पास स्थित एक शौचालय से यूपी के एक श्रद्धालु का 15 हजार नकद सहित कागजात की चोरी हो गयी. आगरा से देवघर पूजा अर्चना करने आये श्रद्धालु निरंजन सिंह ने चोरी की घटना के बारे में बताया और नगर थाना में शिकायत दी. इसके बाद नगर पुलिस ने उक्त शौचालय संचालक को पूछताछ के लिये नगर थाने लाया. निरंजन सिंह का कहना था की मंगलवार की सुबह जब वह शिवराम झा चौक स्थित एक शौचालय में शौच के लिए गये थे. उन्होंने अपने पैंट को खोलकर शौचालय के बाहर रख दिया. जब वापस लौटा और शौचालय कर्मी को रुपये देने के लिए पैंट में रखे पर्स को खोला तो उसमें रखे रुपये और कागजात गायब मिले. उनका कहना था कि उसके पर्स में रखे 15 हजार नकद, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड सहित अन्य कागजात की चोरी हो गयी. वहीं सूत्रों ने बताया कि कुछ देर बाद कुछ असामाजिक तत्व वहां पहुंचे और श्रद्धालु को ही तरह- तरह की धमकी देने लगे. इधर इसके बाद कई श्रद्धालु एकजुट हो कर नगर थाना पहुंचे और थाना परिसर में धरने पर बैठ गये. थाना पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना था कि एक तो उनके सामान की भी चोरी कर ली गयी और उन्हें तरह- तरह की धमकी भी दी जा रही है. इधर नगर पुलिस के पदाधिकारी की ओर से श्रद्धालुओं को काफी समझाया बुझाया गया. पुलिस ने शौचालय संचालक से चोरी के शिकार हुए श्रद्धालु को 10 हजार रुपये दिलाये. उसके बाद श्रद्धालु थाना परिसर से बाहर निकला. इधर पुलिस श्रद्धालुओं के साथ किये गये दुर्व्यवहार की भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version