लड़कियों में लांग सूट व लड़कों में मोदी ड्रेस का क्रेज

देवघर : 24 सितंबर को महालया के साथ ही देवीपक्ष शुरू हो जायेगा. बाजार में दशहरा को लेकर रौनक छा गयी है. महिलाएं, बच्चे व बच्चियां अभी से खरीदारी को लेकर बाजार में सक्रिय नजर आने लगी हैं. खासकर बच्चियां व युवतियां अपनी पसंद की ड्रेस को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रही हैं. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2014 3:20 AM

देवघर : 24 सितंबर को महालया के साथ ही देवीपक्ष शुरू हो जायेगा. बाजार में दशहरा को लेकर रौनक छा गयी है. महिलाएं, बच्चे व बच्चियां अभी से खरीदारी को लेकर बाजार में सक्रिय नजर आने लगी हैं. खासकर बच्चियां व युवतियां अपनी पसंद की ड्रेस को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रही हैं. वे अपनी पसंद की डे्रेस खरीदने से पहले चार दुकानों से उस तरह की ड्रेस की कीमत पता करने से नहीं चूक रही हैं.

फिलहाल बाजार में लड़कियों के लिए फ्लोर टच सूट (लांग), अनारकली सूट, फ्रॉक सूट, लांग कॉटन सूट, कलर जींस, प्रिंटेड जैगिंस आदि की खूब डिमांड देखी जा रही है. कपड़ा विक्रेता भी दशहरा के बाजार को कैश कर लेना चाहते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए टावर चौक से लेकर आजाद चौक तक सभी दुकानदार जम कर नये डिजाइन वाले कपड़ों का स्टॉक मंगवा रहे हैं. हालांकि अब भी अधिकांश खरीदार पंचमी से अष्टमी का इंतजार कर रहे हैं.

* जेंट्स आइटम में मोदी का क्रेज : लड़कों व पुरूषों के कपड़ों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खासा प्रभाव दिख रहा है. दो वर्ष के बच्चे से लेकर 15 साल के किशोर के लिए मोदी ड्रेस बाजार में उपलब्ध है. जबकि बड़े लोगों के लिए मोदी जैकेट की भी खूब डिमांड दिख रही है. इसके अलावा युवाओं में बैलून पैंट, कैप वाला टी-शर्ट पसंद किये जा रहे हैं.