स्वयंसेवकों ने शहर में किया पथ संचलन

देवघर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में विजयादशमी उत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर पथ संचलन सह बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया. इससे पूर्ण गणवेषधारी स्वयंसेवकों से पूरा स्टेडियम पट गया. सर्वप्रथम दिन के दो बजे पथ संचलन प्रारंभ किया गया. इसमें हाथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2014 5:22 AM

देवघर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में विजयादशमी उत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर पथ संचलन सह बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया.

इसमें जिले के सभी प्रखंडों से स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया. इससे पूर्ण गणवेषधारी स्वयंसेवकों से पूरा स्टेडियम पट गया. सर्वप्रथम दिन के दो बजे पथ संचलन प्रारंभ किया गया. इसमें हाथों में दंड लिये स्वयंसेवक ड्रम के ताल पर कदम ताल करते हुए अनुशासन में सड़कों पर निकले. इस नजारा को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये.

शहर के विभिन्न मार्गो पर किया गया संचलन
यह केके स्टेडियम से निकल कर बाइ पास रोड, बाजला चौक, कास्टर टाउन गीता देवी रोड, दीनबंधु स्कूल, बैद्यनाथ धाम स्टेशन, बिग बाजार, एलआइसी रोड, कचहरी रोड, टावर चौक, आजाद चौक, लक्ष्मी मार्केट, बजरंगी चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, फव्वारा चौक होते हुए पुन: स्टेडियम में आकर समाप्त हुआ. वहीं जसीडीह बाजार में भी स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर विजयादशमी उत्सव मनाया. भाजपा महिला मोरचा की ओर से जगह-जगह पर स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इसमें जिला मोरचा के अध्यक्ष रीता चौरसिया के नेतृत्व में एक दर्जन महिलाओं ने केके स्टेडियम, पुराना बस स्टैंड, टावर चौक आदि आधा दर्जन जगहों में पुष्प से स्वागत कर उत्साह बढ़ाया.

मोटरसाइकिल सवार स्वयंसेवकों ने लिया हिस्सा : पथ संचलन को व्यवस्थित करने में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के स्वयंसेवकों ने सराहनीय भूमिका निभायी. पथ संचलन दल के आगे-आगे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के स्वयंसेवक मोटरसाइकिल से लोगों को आगाह कर रहे थे. उनसे विनती कर मार्ग खाली कर रहे थे.

बौद्धिक सत्र : दिन के साढ़े तीन बजे बौद्धिक सत्र शुरू हुआ. इसमें मुख्य अतिथि सह संयुक्त क्षेत्र प्रज्ञा प्रवाह के रामाशीष जी ने संबोधित किया. उनका सारा संबोधन राष्ट्रभक्ति पर केंद्रित रहा. उनके द्वारा स्वयंसेवक तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें., कह कर व्रत लेते ही सारे स्वयंसेवकों में उत्साह भर गया. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के मुसलिम शासित देशों के मुसलिम समुदाय के लोग खुश नहीं हैं.

बावजूद अन्य शांतिप्रिय देशों में रहने वाले मुसलिमों को गलत बयानबाजी कर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. मौके पर जिला संघचालक डा युगल किशोर चौधरी, आर्येद्र कुमार, प्रीतम कुमार देवघरिया, पूर्व सांसद जय प्रकाश नारायण सिंह, राज पलिवार, मधुसुदन मंडल, जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय, डा अरुण कुमार, उदय शंकर सिंह, देवदत्त रेणु, सुरेंद्र रवानी, एनके सिन्हा, मोहन कुमार, मनोज कुमार, गौरीशंकर शर्मा, प्रदीप कौशिक, एसडी मिश्र, प्रभाकर शांडिल्य, मुकेश कुमार, सुमन पंडित, ममता गुप्ता, सुनील मिश्र, नारायण दास, राम नरेश सिंह, अरुण झा, सुनील गुप्ता, प्रमोद विद्यार्थी, मिथिलेश यादव, संतोष राउत, सूरज झा, जसीडीह में कौशल किशोर दुबे, सुशील राम, अमित कुमार, धमेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, देवता पांडेय, मुकेश पाठक, अरुण गुटगुटिया, ममता गुप्ता, भाजपा नेता कामदेव दास सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित थे.

स्वयंसेवकों का स्वागत: वार्ड पार्षद बबलू दास ने स्वयंसेवकों का पुष्प से स्वागत किया. अपने समर्थकों के साथ पुराना बस स्टैंड के पास पुष्प वर्षा कर पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद सिंह, पंकज मिश्र, बलराम दुबे, रंजीत दास, सिकंदर सिंह, अजय कुमार, विक्की कुमार ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version